हरलाखी थाना क्षेत्र के कौवाहा बरही पंचायत अंतर्गत बरही गांव में रविवार को एक प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांध कर पिटाई की गई। बाद में प्रेमी जोड़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि रविवार की अहले सुबह प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
दोनों पहले से शादीशुदा व बाल-बच्चेदार हैं। बावजूद, दोनों अवैध संबंध बना रहे थे। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। दोनों को घंटों बांध कर रखा गया। इस दौरान उनकी चप्पल से पिटाई करते वीडियो बनाकर भी वायरल किया गया है।
वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग ग्रामीण प्रेमी जोड़े की चप्पल से पिटाई करते भी नजर आ रहे हैं। इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस जब गांव पहुंची तो आरोपित प्रेमी युगल को अपने संरक्षण में ले लिया। पुलिस प्रेमी युगल को थाना पर ले आई। ग्रामीणों के मुताबिक गांव का ही एक विवाहित युवक एक विवाहिता के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए चोरी छिपे मिल रहा था। आपत्तिजनक हालत में ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर पिटाई करनी शुरू कर दी।