समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने बेजुबान घोडे की गोली मार कर हत्या कर दी है. घोडे की हत्या किन वजहों से की गयी है, इसकी जानकारी अब तक नहीं है. यहां तक कि घोड के मालिक ने भी अब तक पुलसि में किसी प्रकार की शिकायत नहीं है. वैसे पशु प्रेमियों ने घटना की निंदा करते हुए अपराधियों को पकडने की मांग की है.
मामला पटोरी थाना इलाके के इनायतपुर का है. वहां अज्ञात अपराधियों ने दक्षिणी धमौन के पूर्व मुखिया जितेंद्र राय के घोड़े की गोली मारकर बीती रात हत्या कर दी.
अपराधियों द्वारा घोड़े की हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घोड़े की हत्या की खबर मिलते ही लोगों का हुजूम मौका-ए-वारदात पर जुट गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. हत्या के पीछे की वजह क्या है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है और ना ही किसके द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है यह भी साफ हो पाया है. वहां आने वाले हर इंसान की जुबान पर यही सवाल था कि आखिर अपराधियों ने बेजुबान घोड़े की हत्या क्यों की?
घोड़े की हत्या की वारदात के संदर्भ में समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि पुलिस मामले के हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है लेकिन घोड़ा मालिक के द्वारा अभी तक इस को लेकर कोई आवेदन नहीं दिया गया है फिर भी पुलिस ने अपनी तरफ से जांच शुरू कर दी है.
जिले के प्रसिद्ध पशु प्रेमी भूषण सिंह सहित इलाके के लोगों ने घोड़े की हत्या अपराधियों के द्वारा किए जाने की घटना की निंदा की है और प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
इस बीच घोड़े के मालिक द्वारा मृतक घोड़े का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के द्वारा किया गया जिसको लेकर इलाके में काफी चर्चा हो रही है.