पटना : नीतीश सरकार में मंत्री रही विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने दावा कयिा है कि वो राजद के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने जा रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से बात हो गयी है।
मालूम हो कि बीमा भारती के पति अवधेश मंडल की पहचान बाहुबली के तौर पर होती रही है और उन्हीं के बूटे बीमा भारती ने राजनीति में कदम रखी थी। बीमा भारती रुपौली से चुनकर विधानसभा आयी है और लगातार नीतीश कैबिनेट में इन्हें मंत्री रही है। लेकिन अब उनके पति अवधेश मंडल ने लालू यादव के साथ जाने का फैसला किया है। अवधेश मंडल ने कहा है कि उनकी बातचीत लालू यादव से हो गई है और वह अगला चुनाव राजद के साथ लड़ेंगे। हालांकि अवधेश मंडल ने यह नहीं बताया कि वो किस क्षेत्र से लडेंगे, लेकिन उनकी माने तो पत्नी बीमा भारती इस बार भी जदयू से चुनाव लड़ेगी।
जदयू छोडने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जदयू में मुझ से भी बडे बडे बाहूबली हैं, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि जदयू ने केवल मेरा इस्तेमाल किया है। अवधेश मंडल के पाला बदलने के बाद अब सवाल उठता है कि क्या नीतीश कुमार बीमा भारती को पार्टी में रखेंगे या अपने पति का विरोध करते हुए बीमा जदयू में रहेंगी। वैसे बीमा भारती ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। अब तक इस मामले में उनका कोई बयान नहीं आया है।