मैं लड़की बनना चाहता हूँ । घर वाले को बताया तो वहाँ भूचाल आ गया है । वो लोग परेशान है । मैं क्या करु समझ में नहीं आ रहा है । अभी मेरी उम्र 19 साल है और मैं मेडिकल की पढ़ाई कर रहा हूँ । मैं बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला हूं। तीन बहनों के बाद मैं अपने घर में अकेला भाई हूं। इसके बाद भी मैं लड़का बनकर नहीं बल्कि लड़की बनना चाहता हूं। जबसे मैंने अपने इस फैसले के बारे में घर के लोगों को बताया तब से मानो हड़कंप सा मच गया है। कोई भी मुझे समझने को तैयार नहीं है। ना मम्मी-पापा और ना दादा-दादी बहनों ने भी बात करने से इंकार कर दिया है।
बेटे की इस जिद से परेशान घरवालों ने पटना से लेकर दिल्ली तक मेडिकल जांच कराई। रिपोर्ट में आया कि आनंद की लड़कियों जैसी न तो शारीरिक बनावट है और न ही हार्मोंस हैं। फिर भी आनंद यह मानने को तैयार ही नहीं है कि वह लड़का है। अब उसकी काउंसिलिंग कराई जा रही है।
पटना का यह युवक अपनी कहानी बताने से पहले कहता है कि प्लीज मेरा असली नाम किसी को नहीं बताइएगा। नहीं तो मेरे परिवार वालों की बदनामी होगी। भगवान ने मुझे बनाया तो लड़का लेकिन गलती से सारे गुण लड़कियों वाले दे दिए। मुझे बचपन से लड़कियों के बीच में रहना, फ्राक पहनना, बिंदी लगाना अच्छा लगता था। जैसे-जैसे मेरे उम्र बढ़ते गए वैसे-वैसे मेरे शौक भी बढ़ते गए। हांलाकि डाक्टरों का कहना है कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं। मेरे में पुरूष वाले हार्मोंस पाए गए हैं। कहीं कुछ भी गड़बड़ नहीं हैं । अब मैं क्या करु ये समझ में नहीं आ रहा है । प्लीज मदद करें । वरना मैं न लड़का रह पाउंगा न लड़की ।