![Lalu yadav mets sharad yadav, Lalu yadav, Sharad yadav, Lalu yadav story, Bihar news, Lalu yadav ne kya kaha, Lalu yadav jatigat janganna,](https://www.thehawabaaz.com/wp-content/uploads/2021/08/Lalu-yadav-mile-sharad-yadav-se.jpg)
लालू प्रसाद यादव फिलहाल एक्टिव मोड में है । वह घुम-घुम कर और नेताओं से मिल रहे हैं और अपना जनाधार बढ़ा रहे हैं । मंहगाई और अन्य मुद्दों पर विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं । इसी कड़ी में आज लालू यादव जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव से मिलें । मुलाकात के बाद उन्हों ने जातीय जनगणना पर संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया ।
लालू ने कहा है कि नीतीश कुमार को भले ही जेडीयू के नेता पीएम मैटेरियल बता रहे हो लेकिन बीजेपी ने साफ कर दिया है कि पीएम पद को लेकर एनडीए में कोई वैकेंसी नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या भविष्य में नीतीश कुमार उनके साथ आ सकते हैं। लालू ने कहा कि वह नहीं समझते कि अभी नीतीश कुमार उनके साथ सोने जा रहे हैं।
![Lalu yadav mets sharad yadav, Lalu yadav, Sharad yadav, Lalu yadav story, Bihar news, Lalu yadav ne kya kaha, Lalu yadav jatigat janganna,](https://www.thehawabaaz.com/wp-content/uploads/2021/08/Lalu-Yadav-mets-sharad-yadav.jpg)
मीडियाकर्मियों ने जब लालू से पूछा कि क्या नीतीश के लिए लालू के दिल में जगह है। इसपर जवाब देते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि “जगह क्या होता है। जगह तो लोग बनाता है। बिगड़ते भी रहता है। रहे हैं नीतीश साथ में रहे हैं। अभी हम नहीं समझते हैं कि नीतीश के साथ जाने की कोई भी संभावना है।” लालू ने कहा कि “बेईमानी कर के नीतीश सत्ता में हैं। महागठबंधन के उम्मीदवारों को बेईमानी कर के कम वोटों से हराया गया।”
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने चिराग पासवान को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। लालू ने कहा कि एलजेपी के अंदर चाहे जो भी हुआ हो। लेकिन हकीकत यही है कि चिराग पासवान में लीडर बन चुका है। लालू ने एक कदम आगे बढ़ते हुए इस बात का ऐलान कर दिया कि बिहार में लीडर के तौर पर चिराग पासवान की ही पहचान है। चाहे एलजेपी में जो कुछ भी हुआ हुआ हो चिराग ही नेता हैं और आगे चिराग के साथ ही गोलबंदी होगी।