एम एल एस एम कॉलेज दरभंगा के रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं साहित्य अकादमी के मैथिली परामर्श मंडल के पूर्व संयोजक प्रो प्रेम मोहन मिश्र के अनुरोध पर संस्कृत परामर्श मंडल के संयोजक पद्मश्री प्रो अभिराज राजेन्द्र मिश्र ने संस्कृत साहित्य के विकास में मिथिला का योगदान विषय पर एक परिसंवाद आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान की है।
यह परिसंवाद दिनांक २६अगस्त २०२१को एम एल एस एम कॉलेज के संस्कृत विभाग एवं भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन साहित्य अकादमी नयी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता ल ना मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह करेंगे। मुख्य अतिथि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शशिनाथ झा होंगे जो संस्कृत धर्म शास्त्र में मिथिला का योगदान विषय पर अपना ब्याख्यान भी देंगे । विशिष्ट अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय, चाइवासा के कुलपति प्रो गंगाधर पांडा होंगे। तथा बीजभाषण कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर देव नारायण झा देंगे ।
तकनिकी सत्र का आयोजन साहित्य अकादमी नयी दिल्ली के सामान्य परिषद के सदस्य प्रो प्रेम मोहन मिश्र की अध्यक्षता में होगा। इस सत्र में संस्कृत काव्य शास्त्र में मिथिला का योगदान विषय पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर विद्या धर मिश्र, वैदिक संस्कृत के संवर्धन में मिथिला का योगदान विषय पर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रो विद्येश्वर झा, वेदों के अवतरण में मिथिला विषय पर मैथिली परामर्श मंडल के संयोजक प्रो अशोक कुमार झा अविचल, संस्कृत दर्शनशास्त्र में मिथिला का योगदान विषय पर ल ना मिथिला विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर जीवानन्द झा, एवं संस्कृत व्याकरण में मिथिला का योगदान विषय पर सी एम कॉलेज दरभंगा के संस्कृत विभाग के सहायक प्राध्यापक डा संजीत कुमार झा अपना ब्याख्यान देंगे।
यह सम्पूर्ण कार्यक्रम साहित्य अकादमी नयी दिल्ली के प्रकाशन विभाग के उप कुल सचिव डा एन सुरेश बाबू के निर्देशन में एवं एम एल एस एम कॉलेज दरभंगा के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डा विनय कुमार झा के संयोजन में आयोजित किया जाएगा।
इस परिसंवाद को एम एल एस एम कॉलेज में आयोजित करने हेतु प्रो प्रेम मोहन मिश्र ने साहित्य अकादेमी के अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया है।