सहरसा जंक्शन पर हैरिटैज इंजन लगने का सपना जल्द ही साकार होने वाला है । डीआरएम समस्तीपुर ने इस बाबत जानकरी दी है कि जल्द ही सहरसा रेलवे स्टेशन पर भी हेरिटेज इंजन लगेगा । इसके पुर्व के डीआरएम आर के जैन ने भी इस बाबत पहल की थी । लेकिन अब लगने लगा है कि वो सपना साकार होने वाला है ।
इस बाबत डीआरएम ने सहरसा जंक्शन पर इंजन लगाने की कारवाई को आगे बढ़ाते हुए दो जगहों पर मौजूद इंजन में से एक इंजन को सहरसा जंक्शन पर लगाने के लिए कहा है। सकरी के लोहट चीनी मिल में मौजूद भाप इंजन को सहरसा जंक्शन पर लगाने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा है। इसके अलावे नेपाल में मौजूद नैरो गेज के इंजन को मंडल को सौपने के लिए पत्र लिखा गया है। जयनगर से जनकपुर के बीच नैरो गेज की ट्रेन चलती थी। आमान परिवर्तन होने के कारण नैरो गेज के करीब 9 रेल इंजन नेपाल में है जिसे भारतीय रेल को सौपने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इन दोनों इंजन में से किसी एक इंजन को सहरसा के सरकुलेटिंग एरिया में लगाया जाएगा।
बता दें कि इससे पुर्व भी बिहार के कई स्टेशनों पर हैरिटेज इंजन लग चुका है जो वहां की खुबसुरती में चार चांद लगा देते हैं । पटना रेलवे स्टेशन और दरभंगा स्टेशन पर भी पहले ही हैरिटैज इंजन लग चुका है ।