ढाका। एक ओर जहांं NRC मसलेे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का साथ मिला है, वहीं अपनी नागरिकता को लेकर बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मोहम्मदपुर स्थित जेनेवा कैंप में बंटवारे के बाद से रह रहे बिहार के विस्थापित लोगों ने शनिवार को जमकर ब’वाल काटा। कैंप स्थित काॅलाेनी में बिजली संकट को लेकर सैकड़ों की तादाद में लोग एकजुट होकर सड़क पर उतरे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की पेट्राेलिंग कार समेत कई वाहनों को भी आ’ग के हवाले कर दिया। इस दौरान रैपिड एक्शन बटालियन (रैब) के जवानाें से उनकी तीखी झ’ड़प हुई। विस्थापित बिहारियाें ने सुरक्षा बल के जवानाें पर प’थराव भी किया। जवाब में रैब के जवानाें ने भी अांसू गैस के गाेले छाेड़े। काफी मशक्कत के बाद भीड़ काे तितर-बितर किया गया। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय प्रशासन पर भेदभाव का अाराेप लगाया। मालूम हो, 1947 में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद काफी संख्या में बिहार के लोग पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) चले गए थे। उनके लिए माेहम्मदपुर में जेनेवा कैंप बनाया गया था। तब से विस्थापित बिहारी परिवार के साथ कैंप स्थित काॅलाेनी में रह रहे हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच सात करार, तीन प्रोजेक्ट का उद्घाटन : मोदी से मिलने के पहले शेख हसीना ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक दोनों ने व्यापार और परिवहन पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध इतने करीब कभी नहीं रहे। भारत की प्राथमिकता व्यापार, संपर्क, विकास, देशों की जनता को आपस में जोड़ने और संस्कृति को बढ़ावा देना है।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों देशों ने जल संसाधन, युवा मामलों, संस्कृति, शिक्षा और तटीय सुरक्षा के क्षेत्र में 7 करार पर दस्तखत किए। मौजूदा साझा प्रोजेक्टों को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई। दोनों नेताओं ने तीन साझा प्रोजेक्ट का उद्धाटन भी किया। इसमें एक प्रोजेक्ट ऐसा है, जिसमें भारत बांग्लादेश से एलपीजी (रसोई गैस) आयात करेगा। इस गैस का वितरण पूर्वोत्तर के राज्यों में किया जाएगा। दो अन्य प्रोजेक्ट में ढाका में वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर और रामकृष्ण मिशन कॉप्लेक्स बनाना है। भारत ट्रेनिंग सेंटर में बांग्लादेश के युवाओं को ट्रेनिंग देगा। मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने एक साल में 12 साझा प्रोजेक्ट शुरू किए हैं। उन्हें खुशी है कि इसमें से तीन प्रोजेक्ट के उद्धाटन का उन्हें मौका मिला। दोनों देशों में सहयोग का रिश्ता ऐसा है, जिसका इस्तेमाल बाकी दुनिया भी अच्छे मॉडल के तौर पर कर सकती है। हसीना ने कहा कि दोनों देशों के बीच समुद्री सुरक्षा, परमाणु ऊर्जा और व्यापार के क्षेत्र में रिश्ते मजबूत हुए हैं।












