
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मंदिर की दीवार पर लगे फाउंडेशन स्टोन (आधारशिला) को इसलिए तोड़ दिया गया, क्योंकि उस पर मुस्लिम नाम लिखा था। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति दीवार पर लगी शिला को हथौड़े से तोड़ता दिख रहा है। खबरों के मुताबिक, घटना मंगलवार 29 जून को हुई। मीडिया रिपोर्टों में फाउंडेशन स्टोन तोड़ने वाला व्यक्ति किसी हिंदूवादी संगठन का कार्यकर्ता बताया गया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुज जायसवाल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि मंदिर को वाटर कूलर दान देने के बाद वहां दीवार पर ये आधारशिला बनाई गई थी। लेकिन हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को ये नागवार गुजरा और उन्होंने आधारशिला को हथौड़े से मार-मार कर तोड़ डाला। इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसी भी स्थिति में मंदिर के अंदर किसी मुस्लिम नाम को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सपा नेता सलमान शाहिद ने दान किया था कूलर
रिपोर्टर ने बताया कि समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता सलमान शाहिद ने 28 जून को प्राचीन सिद्धपीठ खेरेश्वर धाम में एक वाटर कूलर दान किया था. ये मंदिर अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र में है. वाटर कूलर दान देने के बाद दीवार पर सलमान शाहिद और सपा के दूसरे नेताओं के नाम की शिला पट्टिका लगवा दी गई. इस पर लिखा था कि आरओ वाटर कूलर की स्थापना सपा प्रदेश कोषाध्यक्ष सलमान शाहिद द्वारा कराई गई. इसे देख हिंदूवादी संगठनों के लोग भड़क गए और खेरेश्वर धाम मंदिर में लगी शिला को तोड़ दिया.

बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद का ही एक संगठन है. इसके सह-मंत्री करण चौधरी ने घटना पर प्रतिक्रिया दी है. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि मंदिर में पहले भी वाटर कूलर लगा हुआ था, लेकिन तब किसी का नाम नहीं लिखा गया था. करण चौधरी ने कहा,
‘पहले भी प्याऊ लगा हुआ था. किसने दान किया, पहले नाम नहीं लिखा था. आज ये किसी मुस्लिम व्यक्ति ने दान कर दिया तो उन्होंने यहां पर बहुत बड़ा बोर्ड लगा दिया. जो हमारे हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार गलत है. मैं कहता हूं हमारे हिंदुओं की बहुत बड़ी गलती है कि हम मंदिर में मुसलमानों को आमंत्रित करते हैं. वो धीरे-धीरे हमारे मंदिरों में घुस रहे हैं. इसी तरीके से मैं प्याऊ लगाने को तैयार हूं, मस्जिदों में मुसलमान लगवाएं तो सही. उन्होंने 10 हजार का वाटर कूलर का दान किया है, मैं 20 हजार का वाटर कूलर लगवाने को तैयार हूं. मस्जिदों पर भगवा झंडा लगवाएं तो सही. इस तरह की हरकत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.’
राजनीति शुरू
घटना ने तूल पकड़ा तो राजनीति शुरू होने में समय नहीं लगा. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश लोधी ने कहा कि अलीगढ़ जिले के अंदर समाजवादी पार्टी के मुस्लिम समाज के लोगों ने एक वाटर कूलर और अपनी नाम की शिला लगाकर अपनी मानसिकता का साफ परिचय दिया है. मुकेश लोधी ने कहा,
‘इन लोगों ने ये दिखाया है कि हम पहले हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करते हैं और उसके बाद चंद लोग आकर अपना नाम दिखाते हैं. विधानसभा के चुनाव को देखते हुए इस प्रकार की साजिश रच रहे हैं. हम लोगों के बीच भाईचारा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. हम इन्हें इनके मकसद में कामयाब नहीं होने देंगे. मैं इनका वाटर कूलर और पट्टिका तोड़ने का काम करूंगा.’
वहीं, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने मुस्लिम द्वारा मंदिर में वाटर कूलर लगवाए जाने का समर्थन किया. उन्होंने कहा,
‘ये हिंदुस्तान की संस्कृति है. यहां हिंदू मुसलमान सब एक होकर रहते हैं. मेरे लिए फक्र की बात है कि एक हिंदू धर्म स्थान पर किसी मुसलमान ने पीने के पानी का इंतजाम कराया. सदियों से हमारे बुजुर्गों ने तालाब खुदवाये, प्याऊ लगाए तो ये सोच कर नहीं लगाए कि कोई हिंदू पानी पिएगा या मुसलमान पानी पिएगा. सब लोग पानी पिएंगे. आज जो ये लोग (हिंदू संगठन) विरोध कर रहे हैं, उनमें ऐसा हौसला होना चाहिए कि वे किसी मस्जिद में जाकर ठंडे पानी का इंतजाम करें और संस्कृति को बढ़ावा मिले.’
अशोक यादव ने कहा कि मंदिर में दान के पत्थर पहली बार नहीं लगा है. वे बोले,
‘जो आदमी कभी दान करता है, समाज सेवा करता है, वह चाहता है कि लोग जाने कि ये किसने किया.’
मामले में हिंदू महासभा कूदी
सपा नेता भले ही मंदिर की शिला पर मुस्लिम नाम होने को भारतीय संस्कृति बता रहे हों, लेकिन हिंदू संगठनों का रुख इससे ठीक उलट है. खबर है कि इस मामले में अब हिंदू महासभा भी कूद पड़ी है. उसने किसी भी मंदिर में गैर-हिंदू व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित करने की बात कही है. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा है,
‘लोगों को सनातन धर्म की जानकारी होनी चाहिए. जिस तरह से कुछ लोगों ने वहां पर वाटर कूलर लगवाया और शिला पट्टिका लगवाई है, मैं प्रशासन से मांग करता हूं उसको तत्काल हटाया जाए. हिंदू महासभा एक अभियान चलाएगी जिसमें मंदिरों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को बैन किया जाएगा.’

क्या बोले सलमान शाहिद?
इस पूरी घटना के केंद्र में आए सपा नेता सलमान शाहिद ने भी प्रतिक्रिया दी है. शाहिद ने आजतक को बताया कि उन्होंने मंदिर से अनुमति मिलने के बाद ही वहां वाटर कूलर लगवाया था. उन्होंने कहा,
‘हम लोग तोड़ने में विश्वास नहीं जोड़ने में विश्वास रखते हैं. ये चुनावी वर्ष है. ये (हिंदू संगठन) तोड़ने की राजनीति करते हैं. हम से जो भी सहयोग मांगेगा, चाहे वो मंदिर हो चाहे गुरुद्वारा हो, हम हमेशा सहयोग करते रहेंगे. मंदिर कमेटी के कहने के बाद ही हमने वहां पर वाटर कूलर लगाया था.’
इस बीच, मंदिर कमेटी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लोधा थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.