
पाग हमारे मैथिलों की पहचान है । यह माथे पर न केवल सम्मान का प्रतीक है बल्कि हमारे गौरवशाली परंपरा का द्योतक भी है । दरअसल, मिथिला में ‘पाग’ का विशष्ट महत्त्व है। यह पूरी मिथिला का सांस्कृतिक प्रतीक है। ‘पाग’ की प्रथा मिथिला में सिर्फ ब्राह्मण और कायस्थ में ही नहीं अपितु मुसलमानों में भी है।
पाग का महत्व मिथिला में इतना है कि, बाबा वैद्यनाथ मिश्र यात्री ने भी लिख दिया –
भगवान हमर ई मिथिला, सुख शांति केर घर हो
आदर्श भए सभक ई, इतिहास मे अमर हो ।
अंतिम विनय दयालु, बस आब एकटा जे
ई पाग विश्वभरि मे, सबकेर माथ पर हो ।।
आज तस्वीरों के माध्यम से हम आपकों दिखाएंगे पाग कब कब किसके माथे पर चढा
जब जवाहर लाल नेहरू के सर पर सजा मिथिला का पाग

श्री श्री रविशंकर के माथे पर मिथिला का पाग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के माथे पर मिथिला का पाग

बिहार के नेता उपेन्द्र कुशवाहा और नन्द किशोर यादव के सिर पर मिथिला का पाग

बिहार के मुख्यमंत्री और पूर्व उप मुख्यंमंत्री नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी के सिर पर मिथिला का पाग

पुर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन अब्दुल कलाम आजाद के माथे पर मिथिला का पाग, साथ में है जाप नेता पप्पू यादव और भाजपा के अमित शाह ।

महाराजधिराज कामेश्वर सिंह और युवराज जीवेश्वर सिंह के माथे पर मिथिला का पाग

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के सिर पर मिथिला का पाग

मिथिला पुत्र सैयद शाहनवाज हुसैन के सिर पर मिथिला का पाग

योग गुरू बाबा रामदेव के सिर पर मिथिला का पाग

मिथिला के मानस पुत्र अटल बिहारी वाजपेयी के माथे पर मिथिला का पाग

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माथे पर मिथिला का पाग
