Sonu Sood जी के घर समेत कुल 6 जगहों पर आयकर विभाग की टीम का छापा पड़ा है। एकाउंट बुक में गड़बड़ी का आरोप है शायद। कोविड के दौरान मसीहा के तौर पर उभरे सोनू सूद जी से अब ये सवाल पूछे जाएंगे कि किससे पूछकर आपने गरीब व बेसहारा लोगों की मदद की?
राज्य सरकारों व केंद्र सरकार की कुव्यवस्था के चलते जब लोग कोस रहे थे ऐसे समय में सोनू सूद ने गरीबों की मदद करने की गुस्ताखी क्यों की? और सबसे बड़ी बात की जितना पैसा सोनू सूद ने गरीबों की मदद करने में खर्च किया उतना पैसा किसी पार्टी के फंड में डाल देते तो शायद आज सूकून से रहते।
बेईमान और एकाउंट में गड़बड़ी तो सोनू सूद जैसे लोग करते हैं जी…ये कॉरपोरेट और अंबानी-अदाणी जैसे बडे औद्योगिक घराने तो ईमानदारी की मिसाल हैं जी। देश अपना रंगेरेज है प्यारे…मेरा भारत महान
दिल्ली सरकारी ने बनाया सोनू को ब्रांड एंम्बेसडर
गौरतलब है कि पिछले ही दिनों दिल्ली सरकार ने सोनू सूद को स्कूली बच्चों के लिए शुरू किए गए मेंटरशिप कार्यक्रम का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है। वहीं, कुछ समय से ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि सोनू जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने इन खबरों का खंडन कर दिया था।