हाल के दिनों में अपनी पार्टी का विलय कर जेडीयू में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा को अब बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताया जा रहा है। उपेंद्र कुशवाहा की बिहार यात्रा को लेकर मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में एक पोस्टर लगाया गया है। उसके जरिए उपेंद्र कुशवाहा को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बताया जा रहा है। अब इस पोस्टर को लेकर राजनीतिक गलियारे में बवाल मच गया है।
पोस्टर को लेकर जेडीयू के जिलाध्यक्ष अब कार्रवाई की बात कह रहे हैं। दरअसल, 26 अगस्त को बिहार यात्रा के तहत उपेंद्र कुशवाहा मुजफ्फरपुर आएंगे। अब ऐसे में उनके स्वागत के लिए समाहरणालय परिसर में पोस्टर लगाया गया है जिसपर बवाल हो रहा है। जेडीयू के जिलाध्यक्ष मनोज कुशवाहा से पूछे जाने पर उन्होंने इस पोस्टर को गलत बताया। कहा कि कभी भी उपेंद्र कुशवाहा ने ऐसी इच्छा जाहिर नहीं की है, ना ही उनकी ऐसी मनसा है।
होर्डिंग को लेकर हो रही तरह-तरह की चर्चा मनोज कुशवाहा ने कहा कि पार्टी को कमजोर करने के लिए यह सब किया गया है। इस पोस्टर से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि पोस्टर में कई जिलास्तरीय जेडीयू नेताओं के साथ-साथ पूर्व मंत्री की भी तस्वीर लगाई गई है। कहा कि लोग गुटबाजी को हवा देने में लगे हैं। अब दूसरी ओर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के मुजफ्फरपुर आगमन से पहले भावी मुख्यमंत्री बताने वाले होर्डिंग को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है।