राज्य की बिजली 1 अप्रैल 2021 से महंगी होगी। बिजली कंपनी 10 से 20 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव देने की तैयारी कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक 30 नवंबर तक वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विद्युत विनियामक आयोग को साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी प्रस्ताव जमा करेगी। अभी तक प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। 15 नवंबर तक प्रस्ताव जमा करना था। लेकिन, प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय नहीं होने के कारण बिजली कंपनी ने आयोग से 15 दिन समय बढ़ाने का अनुरोध किया है। वित्तीय वर्ष 2019-20 की लेखा परीक्षक रिपोर्ट, वित्तीय वर्ष 2020-21 में होने वाले खर्च व प्राप्त होने वाले राजस्व और वित्तीय वर्ष 2021-22 में होने वाले अनुमानित खर्च और प्राप्त होने वाले राजस्व का पूर्ण विवरण के साथ प्रस्ताव दिया जाता है। वर्तमान समय में बिजली कंपनियां खर्च और राजस्व के आकलन में जुटी है। अबतक बिहार ग्रिड कंपनी ने प्रस्ताव जमा किया है। चार कंपनियों को प्रस्ताव जमा करना शेष है। इसमें साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, बिहार स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर और बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी शामिल है।
वित्त वर्ष 21-22 से लागू रहेगा आयोग का फैसला
विद्युत विनियामक आयोग सभी पांच कंपनियों के खर्च और राजस्व का आकलन करती है। इसके साथ सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं और उपभोक्ताओं के संगठनों से सुझाव लेती है। इस सुझाव के लेने के लिए आयोग के अध्यक्ष और सदस्य के द्वारा विभिन्न प्रमंडलों में जनसुनवार्इ की जाती है। अंतिम जनसुनवाई आयोग के कोर्ट रूम में होती है। इसके बाद दर पर आयोग के अध्यक्ष और सदस्य फैसला सुनाते हैं। यह फैसला 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगा। यहां आयोग के फैसले के अनुरूप उपभोक्ताओं को डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां बिल देगी। इसको जमा करना होगा।
अभी बिजली की दर यूनिट प्रति यूनिट दर अनुदान के बाद
शहरी घरेलू उपभोक्ता : 1-100 6.05 4.22 रुपए, 101-200 6.85 5.02 रुपए, 201-300 7.70 5.87 रुपए, 300 से ऊपर 8.50 6.67 रुपए/ ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता: 1-50 6.05 2.55 रुपए, 51-100 6.30 2.80 रुपए, 101-200 6.60 3.05 रुपए, 200 से ऊपर 6.95 3.40 रुपए
औद्योगिक और व्यावसायिक बकाएदारों की कटेगी बिजली, चलेगा अभियान
राज्य में सिक्याेरिटी मनी से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले औद्योगिक और व्यावसायिक उपभोक्ताओं की सोमवार से बिजली कटेगी। बिजली कंपनी मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक पूरे राज्य में अभियान चलाकर बकायादार औद्योगिक और व्यावसायिक उपभोक्ताओं की बिजली काटने का आदेश दिया गया है। इस आदेश के आलोक में पेसू ने सभी 13 डिविजन के विद्युत कार्यापालक अभियंताओं को अभियान चलाकर औद्योगिक और व्यवसायिक उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसूलने, बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने वाले बकायदारों की बिजली काटने का निर्देश दिया है।