बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को सभी जानते हैं। फिल्मों में निभाए गए किरदार से ज्यादा लोग उन्हें उनके असल जिंदगी के किरदार के लिए पसंद करते हैं। साल 2020 में कोरोना काल में लागू कड़े लॉकडाउन के दौरान उन्होंने जिस प्रकार लोगों की मदद की, उसने उन्हें हीरो से सुपरहीरो बना दिया। यही वजह है कि बुधवार को जब उनके ठिकानों आयकर विभाग की टीम सर्वे के लिए पहुंची तो लोग नाराज हो गए। सोनू के घर आयकर विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में नाराजगी है। सोशल मीडिया पर वे तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री से पूछे तीखे सवाल
इसी क्रम में पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव अभिनेता के समर्थन में उतरे हैं। गुरुवार को उन्होंने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और पूछा है कि सोनू सूद ने जो सभी मदद की क्या वही उनकी गलती है। जाप सुप्रीमो ने ट्वीट कर लिखा, ” सोनू सूद पर आयकर छापा किस लिए? पीड़ितों की मदद किया इसलिए। मोदी जी के अपने मेहुल भाई, अडानी-अंबानी जी पर आयकर छापा नहीं किस लिए? पीड़ितों को लूट मोदी की मदद किया इसलिए।”
सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी किया समर्थन
केवल जाप सुप्रीमो ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोनू का समर्थन किया है। कल अभिनेता के घर हुए आयकर विभाग की सर्वे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘‘ सच्चाई की राह पर लाखों मुश्किलें हैं, लेकिन सच्चाई की हमेशा जीत होती है। सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है। सोनू जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं, जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था।’’