सोमवार को बिहार के मंत्री पद की शपथ लेने वाले मेवालाल चौधरी ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री का पदभार संभालने के बाद इस्तीफ़ा दे दिया.
जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने ट्वीट करके कहा है कि नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा दिया गया है और उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से भी उच्च मापदंड का पालन करने को कहा है.
वहीं, मेवालाल चौधरी के इस्तीफ़े के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा था कि सिर्फ़ एक इस्तीफ़े से बात नहीं बनेगी.
मेवालाल चौधरी के मंत्री बनते ही नीतीश कुमार पर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा था. इसकी वजह थ्री C थी यानी क्राइम, करप्शन, कम्युनलिज़्म, नीतीश सरकार कभी भी इनसे समझौता नहीं करने का दावा करती आई है.