बिहार में कोरोना जांच को लेकर आंकड़ेबाजी पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह अपनी विफलता छिपाने के लिए लोगों की जान से खेल रही है।
दरअसल तेजस्वी यादव सरकार की तरफ से जांच के आंकड़े बढ़ाए जाने को लेकर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। तेजस्वी यादव का कहना है कि बिहार सरकार कोरोना जांच में आंकड़ों का खतरनाक गेम खेल रही है। लगभग 5 महीने बाद भी अब टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए बिहार सरकार एंटीजन टेस्ट बढ़ा रही है जबकि आरटी पीसीआर टेस्ट नाम मात्र के ही किए जा रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने सरकार को आगाह किया है कि वह अपनी विफलता छिपाने के लिए लोगों की जान से ना खेले।