बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है। हथियाबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े दो दुकानों में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। जहानाबाद के लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास स्थित दुकानों में लूटपाट के दौरान कैश समेत पांच लाख की संपत्ति लूट लिये। दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया है।
बताया जाता है कि पिंटू लोहनी और फूलचंद साव की दुकानों को अपराधियों ने निशाना बनाते हुए करीब चार लाख कैश, मोबाइल, सोने की चेन और कार की चाभी तक लूट ली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। लूटपाट के बाद सभी लुटेरे जहानाबाद की ओर फरार हो गए। इस घटना से इलाके के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है।