बिहार बोर्ड ने प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में इंटर में एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन की तिथि बढ़ा दी गयी है। अब फर्स्ट मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स चार सितंबर तक एडमिशन करवा सकते हैं। इससे पहले एडमिशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी।

इससे पहले भी बोर्ड अंतिम तिथि 24 अगस्त से बढ़ा कर 31 अगस्त किया था। अब बोर्ड ने दूसरी बार तिथि बढ़ाते हुए एक से चार सितंबर तक तिथि विस्तार कर दी है। संयुक्त सचिव ओएफएसएस (OFSS) ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी प्राचार्य को पत्र जारी कर दिया है।