मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें चुनाव के पहले बढ़ गई हैं. अनंत सिंह के खिलाफ अवैध हथियार बरामदगी मामले में आरोप तय हो गया है. अनंत सिंह के खिलाफ आईपीसी आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत आरोप तय किए गए हैं.
आपको बता दें कि अनंत सिंह के पैतृक गांव स्थित आवास से एके 47 राइफल हैंड ग्रेनेड इंसास राइफल और मैगजीन की बरामदगी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में गुरुवार को विधायक अनंत सिंह की कोर्ट में पेशी हुई. जब उन पर आरोप तय किया जा रहा था. तब अनंत सिंह ने इन सभी आरोपों से इनकार कर दिया था.
पटना सिविल कोर्ट स्थित सांसद विधायक से जुड़े मामलों के लिए गठित स्पेशल कोर्ट में अनंत सिंह की पेशी हुई थी. जस्टिस विपुल सिन्हा ने अनंत सिंह के खिलाफ आरोप तय करते हुए 21 अक्टूबर को मामले की अगली सुनवाई की तारीख रखी है. अभियोजन पक्ष 21 अक्टूबर को इस मामले में अनंत सिंह के खिलाफ गवाह पेश करेगा.