आम आदमी की परेशानियां बढ़ने वाली है। सरकार ने नैचुरल गैस की कीमत में 62 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। नैचुरल गैस का उपयोग फर्टिलाइजर, बिजली उत्पादन और सीएनजी गैस तैयार करने में होता है। इस फैसले के बाद सीएनजी, पीएनजी और फर्टिलाइजर की कीमत में भी तेजी आने के आसार हैं।
अप्रैल 2019 के बाद कीमत में यह पहली वृद्धि है। मानक माने जाने वाले अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम में तेजी के कारण गैस के दाम बढ़े हैं।
आदेश के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन जैसी कंपनियों को नामांकन आधार पर आबंटित क्षेत्रों से उत्पादित नैचुरल गैस की कीमत 1 अक्टूबर से अगले छह महीने के लिये 2.90 डालर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट होगी।
वहीं, गहरे सागर जैसे कठिन क्षेत्रों में स्थित फील्डों से उत्पादित गैस की कीमत 6.13 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट होगी। हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल ने सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली पीएनजी की कीमतें बढ़ा दी थी। आईजीएल ने 29 अगस्त, 2021 को सुबह 6 बजे से दिल्ली और पड़ोसी शहरों नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों को संशोधित किया था। दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 45.20 रुपये की बढ़ोतरी जबकि पीएनजी की कीमतों में 30.91 रुपये प्रति एससीएम (मानक घन मीटर) की बढ़ोतरी की गई थी।