बिहार में अफवाहों का दौर बेहद गरम है । यह अफवाह पंचायत चुनाव में कैडिडेट को लेकर नहीं बल्कि किसी और चीज के लिये है । जितिया से यह अफवाह फैली है जो धीरे-धीरे पूरे बिहार को अपने चपेट में ले रहा है । लोग इस अफवाह को भी बिना समझे बुझे एक दूसरे को बता रहे है और तेजी से लोग इसे मान भी रहे हैं । आपको बताते चलें की अफवाह ये है कि जिसके जितने बेटे है वो मां उतना ही डब्बा Parle G डब्बा बिस्किट खायेगी, अगर नहीं खाई तो उनके संतान पर खतरा आएगा ।
ये अफवाह कहा से फैला और कैसे फैला इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है । लेकिन इस अफवाह के कारण मुजफ्फरपुर मे सभी दुकानों के Parle G का स्टॉक खत्म हो गया है । ये अफवाह मुजफ्फरपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में भी बड़ी तेजी से फैल रहा है और वहा भी अब बिस्किट का स्टॉक दुकानों में ख़तम होने लगा है ।
आखिर जो हो लेकिन अफवाह फैलने से Parle G कंपनी का बिज़नेस बढ़ गया है ।
एक जिम्मेदार वेब पोर्टल होने के नाते हवाबाज मीडिया अपने सभी पाठको से निवेदन और आग्रह करता है कि आप इस प्रकार के अफवाहों पर ध्यान ना दे और ना ही इसे अपने माध्यम से किसी दूसरे तक फैलाये । इस 21वीं सदी में ऐसा कुछ होता नहीं है । जितना हो सके इनसे बचें ।