सोशल मीडिया पर वायरल होती इस तस्वीर के कई मायने हैं । कई लोग पुलिस के समर्थन में हैं तो कई छात्रों के समर्थन है । कुछ का कहना है कि अपने लिये सुरक्षा की भीख मांगने वाली पुलिस के लिये यहीं अच्छा है । कुछ सत्ता को दोष दे रहे हैं तो कुछ छात्रों को। लेकिन इन सबसे इतर आज हम आपको पढ़ाने जा रहे हैं हरिवंश राय बच्चन जी की कविता, ‘बिना पुलिस के चलकर देखो।’
माना कि है पुलिस बुरी, पर बिना पुलिस के रहकर देखो।
रोकेंगे हर राह दरिंदे, बिना पुलिस के चलकर देखो।।
कोई नहीं समय सीमा है, कोई नहीं ठिकाना है।
जहाँ जहाँ भी पड़े जरूरत, वहां वहां भी जाना है।।
दिन को ड्यूटी रात को पहरा, एक रात तो करकर देखो।
बिना पुलिस के चलकर देखो।।
इनका वेतन चपरासी सा, काम हमेशा करना है।
गर्मी जाड़ा बारिश में भी, भाग भाग कर मरना है।।
बिना पुलिस के चलकर देखो।।
छुट्टी तक को तरस रहे हैं, अफसर के दरवाजे पर।
पोस्टमार्टम इन्हें कराना, रहते रोज जनाज़े पर।।
राजनीति के हथकण्डे से, कभी कभी तो बचकर देखो।
बिना पुलिस के चलकर देखो।।
ये भी लाल लाडले माँ के, इनके भी परिवार रहे।
होली ईद दशहरा पर भी, इनके आंसू रोज बहे।।
बात अगर हो लाख टके की, इनकी पीड़ा मिलकर देखो।
बिना पुलिस के चलकर देखो।।