पेट्रोल और डीजल के कीमतों में हो रहे बढ़ोतरी से भले ही देश परेशान है । लोग पेट्रोल पंप तक जाने में परहेज कर रहे हैं । लेकिन अब घर बैठे आपको डीजल मिलेगा । सरकारी तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम ने FuelKart के नाम से डीजल की होम डिलीवरी शुरू की है।
भारत पेट्रोलियम ने डीजल की ये होम डिलीवरी की सुविधा पूर्वी और पूर्वोत्तर के राज्यों में ईंधन की मांग पूरी करने के लिए की है। इसका फायदा पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पूर्वोत्तर के राज्यों को मिलेगा। कंपनी ने इसके लिए 63 मोबाइल डिस्पेंसर (चलते-फिरते पेट्रोल पंप) शुरू किए हैं।
मिंट की खबर के मुताबिक, भारत पेट्रोलियम के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रिटेल पीएस रवि का कहना है कि FuelKart से डीजल की डोर टू डोर डिलीवरी अत्याधुनिक मोबाइल डिस्पेंसर से की जाएगी।
तकनीकी का हुआ है प्रयोग
मोबाइल डिस्पेंसर सुरक्षित तरीके से सही मात्रा और सही गुणवत्ता वाला डीजल लोगों के घरों तक पहुंचाएंगे। इसमें जिओ-फेंसिंग टेक्नॉलजी और आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम का प्रयोग किया गया है।