समाजवादी पार्टी के संरक्षक मु़लायम सिंह यादव ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगवा ली. गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में मुलायम सिंह यादव कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वैक्सीन का विरोध किया था और कहा था कि बीजेपी की वैक्सीन वो नहीं लगवायेंगे ।
बता दें कि पुरे देश में कोरोना से बचाव के लिये सरकार कोरोना के टीकाकरण का अभियान चला रही है । अभी तक करीब 22.6 करोड़ लोगों ने कोरोना का पहला डोज ले लिया है । वहीं 4.46 करोड़ लोगों ने दुसरा डोज भी लगवा लिया है ।