भारत अपने रिवाजों के लिये पुरे विश्व में प्रसिद्ध है । यहाँ हरेक कदम पर आपको एक नया रिवाज देखने को मिलेगा । शायद इसलिये भी भारत को विविधताओं का देश कहा गया है । लेकिन क्या आपने कभी ऐसी शादी देखी है जिसमें दुल्हा–दुल्हन को फुलों की माला की जगह गोलगप्पे की माला पहनाई गई हो । नहीं न… तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे विवाह के बारे में…
गोलगप्पों से लड़कियों का लगाव जग जाहिर है। आप किसी भी शहर में लगे गोलगप्पे के स्टॉल पर सबसे ज्यादा लड़कियों को ही देखेंगे। अमूमन पांच में से चार लड़कियां आपको गोलगप्पा लवर मिल जाएंगी। लेकिन आपने शायद ही इस लड़की से बड़ा गोलगप्पा लवर कहीं देखा होगा। अपने गोलगप्पा प्रेम को लेकर ये लड़की सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं वो लड़की गोलगप्पों की इतनी बड़ी दीवानी है कि उसने अपनी शादी में गोलगप्पे का मुकुट पहन लिया। इस लड़की का गोलगप्पा मुकुट वाला ये वीडियो अब सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में एक दुल्हन अपनी शादी के दिन गोलगप्पे का मुकुट और माला पहन कर बैठी है। एक तरह से वो चारों ओर से गोलगप्पों से ही घिरी है। खाना खाते वक्त भी उसकी थाली के चारों ओर गोलगप्पे रखे हुए हैं। दुल्हन खूबसूरत कपड़ों और गहनों से सजी हुई बैठी है तभी उसके घर का कोई सदस्य आकर उसके सिर पर गोलगप्पे का मुकुट रख देता है। यह देखते ही दुल्हन खुश होकर मुस्कुराने लग जाती है।
यह वीडियो मेकअप आर्टिस्ट आरती बालाजी ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि
‘मेरी प्यारी दुल्हन अक्षया और दूल्हे अभिषेक को बहुत बहुत शुभकामनाएं। यह मेकअप सुबह के तीन बजे पूरा हुआ और ये वीडियो दोपहर के तीन बजे का है।’
इस वीडियो को अभी तक 4.8 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसी के साथ वीडियो को 12 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
अक्षया के साथ केवल यही एक अजीब रस्म नहीं निभाई गई बल्कि इसके अलावा भी एक और रस्म है, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। स्लो मोशन में शूट किए गए इस वीडियो में अक्षया के एक रिश्तेदार उनके सिर पर पापड़ों का ढेर रख कर उन पापड़ों को एक साथ तोड़ देते हैं। इसके बाद अक्षया पूरी तरह से पापड़ के टुकड़ों से भर जाती है।
अब इन वीडियोज पर यूजर अजीब तरीके से मस्ती कर रहे हैं । कुछ इसे अजीब रश्म के से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ गोलगप्पा लव से । अभी तक करीब 40 लाख लोगों ने इस वीडियो को देख लिया है ।