मशहूर एक्टर दिलीप कुमार का निधन हो गया है. उनकी उम्र 98 साल थी. उन्हें सांस की दिक्कत के चलते 29 जून को मुंबई के हिंदुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 7 जुलाई की सुबह साढ़े सात बजे के आसपास उनके निधन की खबर की पुष्टि उनका इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पारकर ने की. दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से भी उनके निधन की जानकारी दी गई. ट्वीट में लिखा गया-
“हमें भारी दिल और गहरे दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्यारे दिलीप साहब का कुछ मिनट पहले निधन हो गया है.”
महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था
दिलीप कुमार की तबीयत पिछले महीने से काफी खराब चल रही थी. उनको महीने भर में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इस पहले 6 जून को भी सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था. उनके साथ उनकी पत्नी सायरा बानो लगातार बनी हुई थीं. और ट्विटर हैंडल के जरिए उनके फैंस को तबीयत का अपडेट देती रहती थीं.
60 साल के फिल्मी करियर की सिर्फ 65 फिल्में
दिलीप कुमार का फिल्मी करियर तकरीबन 60 साल का था. इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में कीं, लेकिन बहुत ही चुनिंदा. अपने 6 दशक लंबे करियर में उन्होंने करीब 65 फिल्मों में ही अपनी अदाकारी के जलवे दिखाए. इनमें से ‘देवदास’, ‘मुगल-ए-आजम’ जैसी शानदार और ऐतिहासिक फिल्में शामिल हैं. 1922 में पाकिस्तान के पेशावर में जन्मे दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान था. उनकी पहली फिल्म ज्वार भाटा 1944 में रिलीज हुई. उन्हें अपने फिल्मी करियर में कई पुरस्कारों से नवाजा गया. इनमें 1994 में दादा साहब फाल्के सम्मान, 1991 में पद्मभूषण, 2015 में पद्मविभूषण शामिल हैं. इसके अलावा 1998 में उन्हें पाकिस्तान के सबसे बड़े नागरिक सम्मान निशान ए इम्तियाज़ से भी सम्मानित किया गया था. वह आखिरी बार 1998 में रुपहले परदे पर किला नाम की फिल्म में नजर आए थे.