भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच चीन ने अब नई चाल चली है. चीन ने एलएसी पर फिंगर-4 इलाके में लाउडस्पीकर लगा दिएहैं. लाउडस्पीकर पर चीन पंजाबी गाने भी बजा रहा है. यह माना जा रहा है कि चीन लाउडस्पीकर के जरिए अब भारतीय सैनिकों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है.खबर के मुताबिक फिंगर-4 एरिया में चीन की सेना ने लाउडस्पीकर लगाए हैं.
जानकारों का कहना है कि चीनी सेना ने लाउडस्पीकर लगाए हैं, वह इलाका 24×7 भारतीय सैनिकों की लगातार निगरानी में है. अब यह संभव है कि चीन हमारे सैनिकों को विचलित करने या दबाव बनाने के लिए इस तरह की चाल चल रहा है.
भारत-चीन सीमा पर भारत की ओर से तैनात सैनिकों में सिख सैनिक भी शामिल है. ऐसे में माना जा रहा है सेना मानसिक दबाव बनाने के तहत इस तरह के गाने बजा रही है. फिंगर-4 एरिया ऐसे इलाका है, जहां भारत और चीन की सेनाओं के बीच काफी दिनों से टकराव के हालात बने हुए हैं. बता दें कि 8 सितबंर को दोनों देशों की सेनाओं के बीच इस इलाके में काफी जबरदस्त फायरिंग भी हुई थी. दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच 100 से अधिक राउंड फायर किए गए थे.