
बड़ी खबर आ रही है राजधानी पटना से जहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच दो मरीजों ने सबसे बड़ी जंग जीत ली है। पटना के एनएमसीएच में इलाजरत मरीजों में से कोरोना के दो मरीजों की रिपोर्ट इलाज़ के बाद निगेटिव आई है। इन दोनों मरीजों में एक पटना सिटी के बटाऊकुआं का जबकि दूसरा पटना के ही फुलवारीशरीफ इलाके का रहने वाला है।
एक मरीज स्कॉटलैंड से आया था जबकि दूसरा गुजरात के भाव नगर से आया है। एक सप्ताह के अंदर दोनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया था जहां उनका इलाज़ किया जा रहा था। टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जहा डॉक्टरों ने प्रसन्नता जाहिर की है वहीं स्वास्थ्य महकमा ने भी संतोष जाहिर किया है। यह खबार बिहार के लोगों के लिए राहत देनेवाली है।
इससे पहले रविवार को अस्पताल से जांच के लिए भेजे गए सभी सैम्पल्स की रिपोर्ट निगेटिव आई। रविवार को कुल 40 सैम्पल्स की जांच हुई जिसमें से किसी भी मरीजों के सैम्पल पॉजिटिव नहीं पाए गए। सभी सैंपल्स की जांच आरएमआरआई में हुई है।












