पटना । राजधानी पटना में ठेला चालकों ने जमकर हंगामा किया है। इन लोगों ने शहर के अलग-अलग इलाकों से नो इंट्री हटाने की मांग की है। इस मामले को लेकर आक्रोशित ठेला चालकों ने गाँधी मैदान थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ एक्जीबिशन रोड को जाम कर दिया। साथ ही सड़क पर आगजनी भी की है। ठेला चालकों के प्रदर्शन से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सड़क जाम से वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। उनके प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस पहुंची। जिसने काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम कर रहे ठेला चालकों को शांत कराया।
बताते चलें की अभी कुछ दिन पहले ही पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने राजधानी के आठ इलाकों में पीक आवर में ठेला के आनेजाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।











