बिहार में पांच विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं। अब सिर्फ चार सीटों पर फैसला आना बाकी है। बिहार में एक मात्र लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। समस्तीपुर लोकसभा सीट पर एलजेपी के प्रत्याशी प्रिंस राज ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने कांग्रेस के अशोक कुमार को शिकस्त देकर जीत दर्ज कर ली है।
बता दें कि इसके बाद रामविलास पासवान के परिवार से एक और सदस्य का संसद तक का सफर तय हो गया है। समस्तीपुर लोकसभा सीट केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के भाई और सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद खाली हुई थी।