तेजप्रताप यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन की घोषणा कर आरजेडी को दिया झटका। तारापुर में आरजेडी तो कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस को समर्थन। तेजप्रताप ने पत्र जारी कर कहा है कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों का अध्ययन करते हुए छात्र जनशक्ति परिषद् ने, कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस प्रत्याशी “अतिरिक कुमार” और तारापुर से राजद प्रत्याशी “अरुण कुमार” को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है। छात्र जनशक्ति परिषद् मजबूती के साथ दोनों ही विधानसभा में अपने समर्थित प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार कर उनकी जीत सुनिश्चित करेगी।
तो क्या बड़े बेटे तेजप्रताप के तेवर ने लालू प्रसाद को पटना आने से रोका
राजद प्रमुख लालू प्रसाद का पटना आने का कार्यक्रम टल गया है। अब वह उप चुनाव में प्रचार नहीं कर पाएंगे। पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी दिल्ली लौट गई हैं। दिल्ली रवाना होते वक्त मीडिया से बातचीत में कहा कि लालू प्रसाद की तबीयत खराब है। वह पटना नहीं आ सकते।
राज्य में दो सीटों -तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उप चुनाव की घोषणा के साथ ही लालू प्रसाद के पटना आने का कार्यक्रम बन गया था। दोनों क्षेत्र में प्रचार का कार्यक्रम भी उनका तय हो गया था। लिहाजा राबड़ी दवी भी पटना आ गईं। पटना पहुंचने पर राबड़ी देवी ने भी कहा था कि लालू जी की तबीयत में काफी सुधार है और जल्द पटना आएंगे। लेकिन, अचानक उनके लौटने और लालू प्रसाद के आने का कार्यक्रम टल जाने से राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसी सिलसिले में यह भी चर्चा हो रही है कि पार्टी में तेजप्रताप के विरोध के मुखर होते स्वर को लेकर लालू प्रसाद ने पटना आने से मना कर दिया।