गया के डीएम ने फरमान जारी किया है कि कोरोना का टीका नहीं लगवाने वालों का राशन बंद कर दिया जाएगा। साथ ही कोरोना टेस्ट से इन्कार करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एसडीओ, बीईओ, बीपीएम जीविका, सीडीपीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।
बैठक में डीएम ने कहा है कि जिन लोगों ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लिया है, उन्हें एक नवंबर से पीडीएस से राशन नहीं मिलेगा। जन वितरण विक्रेता को निर्देश दिया गया है कि वे उपभोक्ताओं को राशन देते समय टीकाकरण प्रमाण पत्र अवश्य देखें। ऐसे लोगों को समय-समय पर कोविड-19 की जांच करानी होगी। इनकार करने पर उनपर आपदा एक्ट-2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कहा गया कि करीब 3 लाख लोगों का 28 अक्टूबर को टीकाकरण किया जा सकता है।