
बीजेपी के ‘आत्मनिर्भर बिहार’ कैम्पेन को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कटाक्ष किया है. उन्होंने जेपी नड्डा द्वारा कैम्पेन की शुरूआत करने पर कहा कि बीजेपी ने आत्मनिर्भर बिहार के बारे में बात की है. कितना हास्यास्पद बयान और कैम्पेन है.
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में बीजेपी तो पहले आत्मनिर्भर हो जाए. 24 साल से उधार के चेहरे पर निर्भर है. मैं उनको ये सलाह देना चाहूंगा कि पहले खुद आत्मनिर्भर हो जाए उसके बाद बिहारवासियों को आत्मनिर्भर होने की सलाह दें.
वहीं उन्होंने यहा भी कहा कि बिहार में 15 वर्ष शासन करने के बाद इन लोगों को दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ है कि बिहार को आत्मनिर्भर बनाना है. 15 वर्ष तक इनको किसने रोका हुआ था?. अब चुनाव का समय आया है तो इनलोगों को आत्मनिर्भर बिहार बनाने का सुझा है.
साथ ही तेजस्वी ने कहा कि ऊपर से नीचे दिल्ली से पटना तक इनकी सरकार है, तो अब तक क्यों नहीं आत्मनिर्भर बन पाया? पहले पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा देकर आत्मनिर्भर बना दिजीए.
वहीं 2014 की बातों को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि जैसे विगत 2014 में इन्होंने कहा था हमारी सरकार आने पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे ऐसे ही ये बिहार की आत्मनिर्भर बनाएंगे.
बता दें कि बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जेपी नड्डा ने आत्मनिर्भर बिहार अभियान की शुरूआत की है. जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए हुए हैं. नड्डा के आने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने के मिल रहा है.