
एक इंसान की कीमत कितनी हो सकती है । इतनी तो नहीं कि एक सुअर के जान से भी कम हो । कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि इंसान को सुअर से भी बदतर समझा जाता है । ऐसे में सुअर को बचाने के चक्कर में इंसान की जान चली जाए तो क्या कहने ।
मामला सिलाव थाना क्षेत्र के भुई गांव का है, जहां एक टेम्पो अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। जिसके नीचे दबकर एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। मृतक इसी थाना क्षेत्र के गोरमा गांव निवासी गुंजन मांझी का 25 वर्षीय पुत्र मुन्नू मांझी है।

घटना को लेकर घायलों ने बताया कि वह लोग सिलाव से सुअर खरीद कर गांव ले जा रहे थे। चालक नशे की हालत में था और वह तेज रफ्तार में टेंपो चला रहा था । इसी बीच भुई गांव के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में गिर गई ।जिससे आदमी नीचे दब गया। टेंपो पलटने के बाद किसी ने तुरंत उसे निकालने की कोशिश ना कर केवल की जानवर को पकड़ने में व्यस्त दिखे। इस कारण उसकी मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच कर उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि टेंपो को जप्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दी गई है ।