झारखंड की राजधानी रांची से एक अजिबोगरिब मामला सामने आया है. क्वारंटीन सेंटर में रह रही तबलीगी जमात से जुडी तीन महिलाएं प्रेंगनेंट हो गई. इस खबर के सामने आते ही प्रशासन चोकन्ना हो गया है.
यह मामला सामने आते ही प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ेे हो गए हैं. रांची जिला उपायुक्त छवि रंजन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और इसके लिए एडिशनल कलेक्टर को नियुक्त किया गया है.
बता दें कि, लॉकडाउन व वीजा नियमों का उल्लंघन करने पर 17 विदेशी जमातियों के खिलाफ राजधानी रांची में मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद इन सभी को गिरफ्तार करते खेलगांव स्थित क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया. यहां ये सभी 30 मार्च से 19 मई तक रहे. इसके बाद 20 मई को इन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में भेज दिया गया. हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद सभी मंगलवार को जेल से बाहर निकले. तब इस बात का खुलासा हुआ कि इसमें से तीन महिलाएं गर्भवती हैं.
अब ऐसे में क्वारंटीन सेंटर पर सवाल खड़ा हो गया है. जांच के आदेश दिए गए हैं. इस सेंटर की जिम्मेदारी जिसे सौंपी गई थी, उससे पूछताछ की जाएगी औऱ फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.