लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दिया है. पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 13 रुपए बढ़ाया गया है. बताया गया है कि इसका असर आमलोगों के जेब पर नहीं पड़ेगा.
रेट उसी तरह से रहेगा
एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बाद भी पेट्रोल पंप दाम पहले की तरह की रहेगा. बढ़े हुई ड्यूटी को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां को देना होगा. इसलिए इसका असर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ने वाला है. बढ़े रेट से आम उपभोक्ताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है.
दिल्ली और पंजाब ने भी बढ़ाया वैट
केंद्र सरकार से पहले दिल्ली और पंजाब सरकार ने भी मंगलवार को पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाया था. वैट बढ़ने से दिल्ली में अब पेट्रोल 1.67 रुपए और डीजल 7.10 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका हो गया है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण इस समय क्रूड की कीमतों में तेज गिरावट चल रही है. ऐसे में देश में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है.
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L