
बाबा रामदेव और रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी का एक फाटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । इस वायरल तस्वीर में बाबा रामदेव उन्हे गोदी में उठा में रहे हैं । तस्वीर के सोशल मीडिया मे शेयर होते ही मानो सोशल मीडिया मे भूचाल आ गया हो । लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं । कोई गोदी मीडिया बता रहा है तो कोई बाबा रामदेव के चरित्र पर ही उंगली उठा रहे हैं ।
इस वायरल तस्वीर में बाबा रामदेव रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी को गोद में उठाए दिख रहे हैं। इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं, इस तस्वीर को लेकर अर्नब गोस्वामी जमकर ट्रोल भी हो रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि गोस्वामी न्यूज दिखाने के अलावा वह सब कुछ करते हैं जिससे उनके चैनल की टीआरपी बढ़े।
दरअसल, गोस्वामी और रामदेव की तस्वीर जो वायरल हो रही है वह रिपब्लिक टीवी के एक प्रोग्राम की है। इस प्रोग्राम में अयोध्या मसले पर आए सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट पर अपनी राय रखने के लिए रामदेव को बुलाया गया था। कार्यक्रम में रामदेव ने अपनी योग कलाएं दिखाते हुए गोस्वामी संग पंजा भी लड़ाया और उन्हें गोद में भी उठा लिया था।
बाबा रामदेव और अर्नब गोस्वामी की इस फोटो पर कांग्रेस नेता सचिन चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ‘रविश कुमार जी ने अच्छा नाम रखा है, ‘’गोदी मीडिया’’ आप खुद देख लीजिये कैसे मीडिया गोदी में झुल रही है ।‘
रविश कुमार जी ने अच्छा नाम रखा है “गोदी मीडिया” आप खुद देख लीजिये कैसे मीडिया गोदी में झूल रही है। pic.twitter.com/298X79LmGb
— Sachin Chaudhary (@SChaudharyINC) November 11, 2019
पवन खेरा ने इस फोटो को लेकर एक कॉंटेस्ट चलाया कि कैप्शन दीजिये । कई लोगों ने मजेदार कैप्शे भी लिखें । पर Epic Rofl Don ने फोटोशॉप वाली एक तस्वीर लगाकर कहा है, कि कोई कैप्शन की जरूरत नही है ।
No captions needed??? pic.twitter.com/bMPgzDj86b
— Epic Rofl Don (@EpicRoflDon) November 11, 2019
एक युजर ने तो बाबा रामदेव और अर्नब को बेडरूम तक पहुँचा दिया और कैप्शन लिखा है, ‘क्या कर रहे हो’ ।
????? क्या कर रहे हो ? pic.twitter.com/z5daPMKf4v
— An Indian (@Congress_Army) November 12, 20192












