
बिहार में कोरोनावायरस की दूसरी लहर (Second Wave of CoronaVirus Infection in Bihar) में हालात लगातार विस्फोटक (Blasting) होते जा रहे हैं। संक्रमण की चेन को रोक कर बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए आज नीतीश सरकार (Nitish Kumar Government) कोई बड़ा फैसला लेगी। यह फैसला लॉकडाउन (Lockdown) का होगा या उसी तरह के कड़े प्रावधानों (Lockdown Like strict Provisions) का, इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। सरकार इस संबंध में रविवार को नई गाइडलाइन (New COVID Guideline) जारी करेगी। फैसला जो भी हाे, इतना तय है कि सख्ती जरूर होगी।
सरकार की हाईलेवल मीटिंग शुरू
बिहार में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न विभागों के साथ हाई लेवल बैठक की। इसमें समीक्षा कर रविवार को राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित सर्वदलीय बैठक में सरकार ने हालात की जानकारी दी तथा नियंत्रण के लिए सभी दलों से उनके विचार जाने। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि अब आगे रविवार की सुबह सभी जिलो के डीएम और एसपी से बात करने के बाद सरकार लाॅकडाउन या कोरोनावासरस संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सख्त गाइडलाइन को लेकर फैसला करेगी।