
परिवहन विभाग की ओर से चलंत दस्ता सिपाही के पद पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित शारीरिक परीक्षा में गुरुवार को छह फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. परीक्षा के दौरान गुरुवार को छह अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में अपने स्थान पर दूसरे को बैठाने के कारण चेहरा और उंगलियों के निशान नहीं मिले.
इसके कारण उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए थाने में सुपुर्द कर दिया गया. 460 पुरुष अभ्यर्थियों की दौड़ में 267 अभ्यर्थी असफल रहे, जबकि 193 अभ्यर्थी सफल हो पाये.
इसके बाद ऊंची कूद और गोला फेंक प्रतियोगिता में एक अभ्यर्थी असफल हुआ और 192 को सफलता हाथ लगी. फिर ऊंचाई और सीना माप में चार अभ्यर्थी असफल हुए और 188 को सफलता मिली. बता दें कि शारीरिक भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन 600 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था.
गौरतलब है कि परिवहन विभाग के चलंत दस्ता सिपाही भर्ती के लिए पांच दिसंबर तक चलेगी. उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग के अलावा सात दिसंबर से बिहार पुलिस संगठन सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए भी गर्दनीबाग हाइस्कूल के मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.












