
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू होने से पहले औरंगाबाद जिले के ढिबरा के बालूगंज में दो आईईडी (IED)मिला है। सीआरपीएफ को बुधवार सुबह सर्च अभियान के दौरान आईईडी (IED)मिले हैं। इसे डिफ्यूज कर दिया गया है। यह नक्सलियों द्वारा बिछाया गया था। औरंगाबाद का यह क्षेत्र और आसपास का इलाका नक्सल प्रभावित हैं। पुलिस के अनुसार चुनाव को देखते हुए पूरे जिले में पिछले कई दिनों से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इसी दौरान बुधवार सुबह ढिबरा के बालूगंज में दो आईईडी (IED)बरामद हुए हैं। मंगलवार को गया के इमामगंज नक्सलियों का बिछाया गया दो आईईडी (IED)मिला था। सीआरपीएफ ने इसे डिफ्यूज कर दिया गया था। पहले से आशंका थी कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र नक्सली गड़बड़ी करने की कोशिश करेंगे। आईईडी बरामद होने के बाद नक्सल प्रभावित इलाकों अलर्ट जारी कर दिया गया है।












