भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच यहां तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक ऐसा फैसला लिया जिसने उन्हें शर्मसार कर दिया। उन्होंने तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) की गेंद पर रेजा हेंड्रिक्स (RR Hendricks) के खिलाफ डीआरएस लिया। इसके लिए उन्होंने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से सलाह ली थी और पंत ने उन्हें डीआरएस लेने को कहा था। लेकिन वो फैसला इतना बुरा था कि सभी लोग हंसने लगे। यहां तक कि खुद कोहली भी शर्मिंदा हो गए और टोपी से अपना चेहरा छुपा लिया। कोहली ने डीआरएस लेने का फैसला विकेटकीपर- बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और चाहर के कहने पर लिया था और ये दोनों भी नतीजा देखकर हंसी नहीं रोक पाए।
लेग स्टंप के काफी बाहर थी गेंद
यह घटना दक्षिण अफ्रीकी पारी के छठे ओवर में हुई। इस ओवर की तीसरी गेंद हेंड्रिक्स के पैड पर जाकर लगी। दीपक चाहर और ऋषभ पंत ने एलबीडब्ल्यू की अपील की लेकिन अंपायर ने इसे ठुकरा दिया। लेकिन चाहर और पंत के कहने पर कोहली ने डीआरएस ले लिया। इसमें सामने आया कि गेंद ने स्टंप्स की लाइन में टप्पा खाया था लेकिन गेंद लेग स्टंप से बाहर जाकर पैड पर लगी और वह लेग साइड में ही आगे जा रही थी। इस तरह से इंडिया का डीआरएस खराब हो गया। लेकिन जिस तरह से डीआरएस का नतीजा दिखा वह किसी भी कप्तान के लिए शर्मनाक था।
डीआरएस का फैसला देखकर कोहली ने छुपा लिया चेहरा
फैसले को स्क्रीन पर देखते ही विराट कोहली ने अपना चेहरा टोपी में छुपा लिया। वहीं कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर भी हंस पड़े। पंत भी डीआरएस का नतीजा देखकर निराश हो गए। वहीं दीपक चाहर हंसते हुए गेंदबाजी के लिए चले गए। बता दें कि डीआरएस लेने में अभी भी कोहली को महारत हासिल नहीं हुई है। वह पहले भी कई बार गलत फैसले ले चुके हैं। इससे पहले की सीरीज में वह एमएस धोनी से सलाह लेने के बाद ही डीआरएस लेते थे। धोनी की पहचान भी डीआरएस के उस्ताद के रूप में होती है। यहां तक कि उनकी तारीफ में डीआरएस को डिसीजन रिव्यू सिस्टम के बजाय धोनी रिव्यू सिस्टम कहा जाता है।
डीआरएस (DRS) क्या होता है
डीआरएस एक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा क्रिकेट के खेल में अंपायर के निर्णय को चुनौती दी जाती है | खेलते समय यदि किसी टीम को यह लगता है कि अम्पायर द्वारा लिया गया निर्णय गलत है तो वह डीआरएस का प्रयोग कर सकता है |
दुसरी बार किरकिरी तब हुई जब नंबर चार पर खेलने के लिए पंत और अय्यर दोनों ही मैदान में जाने लगे
साउथ अफ्रीका ने तीसरे टी-20 मैच में भारत को 9 विकेट से हरा दिया। सीरीज़ 1-1 से ड्रा रही। भारतीय टीम जब बैटिंग कर रही थी, उस दौरान एक अजीब कंफ्यूजन भी हुआ। जब चौथे नंबर के लिए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर दोनों ही बल्लेबाजी को जाने लगे। फिर ऋषभ पंत बैटिंग को गए। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान कोहली ने भी इस बारे में बताया। कोहली ने कहा –
ऐसा ग़लतफ़हमी के कारण हुआ। टीम मैनेजमेंट और दोनों खिलाड़ियों के बीच ग़लतफ़हमी के कारण दोनों बैटिंग करने को जाने लगे। फिर मैंने कंफ्यूजन दूर किया। बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने ऋषभ और अय्यर से बातचीत की थी कि मैच की किस स्थिति में कौन सा बल्लेबाज चार नंबर पर खेलने को जाएगा लेकिन कुछ कंफ्यूजन रह गया । ये उस वक्त बहुत अजीब हो गया था कि क्योंकि शिखर धवन के आउट होने के बाद वो दोनों बैटिंग को जाना चाहते थे । ये और ज्यादा अजीब हो जाता अगर दोनों बल्लेबाज पिच तक पहुंचते । वहां तीन बल्लेबाज हो जाते ।
बेंगलुरु टी20 में भारत को खराब बल्लेबाजी के चलते हार का सामना करना पड़ा। बल्लेबाजों के खराब शॉट के चलते टीम इंडिया पहले खेलते हुए 134 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक के बूते इस लक्ष्य को 19 गेंद बाकी रहते 1 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस जीत की बदौलत सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। भारत ने मोहाली टी20 जीता था ।