भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई टी20 सीरीज के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और शिखर धवन की आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) सुधर गई है। इस सुधार के बाद विराट टॉप-10 रैंकिंग के बेहद करीब आ गए हैं। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी इससे ज्यादा दूर नहीं हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। अब दोनों टीमें दो अक्टूबर से टेस्ट सीरीज खेलेंगी।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 72 रन की नाबाद पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। कोहली को इस प्रदर्शन के चलते रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। अब वे 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। शिखर धवन ने सीरीज में 40 और 36 रन की पारी खेली थी। इसके चलते वे तीन स्थान की छलांग के साथ रैंकिंग में 13वें नंबर पर आ गए हैं।
रोहित शर्मा और केएल राहुल टॉप-10 में शामिल हैं। रोहित आठवें और राहुल 10वें नंबर पर हैं। अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजाई (Hazratullah Zazai) बल्लेबाजों की मौजूदा रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं। यह अफगानिस्तान के किसी भी बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम पहले, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल दूसरे, न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच चौथे स्थान पर हैं। गेंदबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में किसी भारतीय को जगह नहीं मिली है।
बता दें की आईसीसी की ताजा टी – 20 रैंकिग में बैटिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम नें पहली जगह बनाई है, वही बॉलिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान पहले नंबर पर है तो ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा ओवरऑल रैंकिग में पहले नंबर पर है ।