दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भारत की ओर से जीत में अहम भूमिका निभाने वालीं ऑफ स्पिन गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने मंगलवार को खेले गए भारत दक्षिण अफ्रिका मैच में वो कमाल कर दिया जिसके लिये भारतीय लड़ाके भी सोचते रह गए ।
भारत ने मंगलवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में मेहमान दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम को 11 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में दीप्ति ने अपने चार ओवर के कोटे में 3 ओवर मेडन फेंके। उन्होंने 8 रन देकर कुल 3 विकेट अपने नाम किए। दीप्ति को इस शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जीत के बाद दीप्ति ने कहा, ‘हमने वैसी ही गेंदबाजी की जिसकी मैंने योजना बनाई थी। हमें विकेट से भी मदद मिली।’ दीप्ति ने बल्लेबाजी के दौरान 16 गेंदों पर 16 रन भी बनाए जिसमें दो चौके शामिल थे।
दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तान सुने लुस ने कहा कि 130 रन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके।
उन्होंने कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने हमारे लिए अच्छा मंच प्रदान किया। हमने सोचा कि 130 रन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। लिजले ली ने अच्छा मंच दिया। लेकिन उनके बाद जो बल्लेबाज आईं, वे योजना का कार्यान्वयन नहीं कर सकीं। दीप्ति और स्पिनरों ने जैसी गेंदबाजी की, उसे देखते हुए आप कह सकते हो कि शाम होते ही पिच ज्यादा स्पिन करने लगी।’