• बिहार
  • भारत
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • खेल
  • सोशल मीडिया
  • हवाबाज़ी
  • व्यक्तित्व
  • अतिथि लेख
  • बिहार
  • भारत
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • खेल
  • सोशल मीडिया
  • हवाबाज़ी
  • व्यक्तित्व
  • अतिथि लेख
No Result
View All Result
  • बिहार
  • भारत
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • खेल
  • सोशल मीडिया
  • हवाबाज़ी
  • व्यक्तित्व
  • अतिथि लेख
No Result
View All Result
Home भारत

‘यंग लेडी, अपने पति से कहो कि दुबारा तुमको इंतज़ार न कराएं.’

तारीख 29 नवंबर । साल 1993 । भारत के शीर्ष उद्योगपति जेआरडी टाटा का 89 साल की उम्र में जेनेवा में निधन हो गया। इन्ही जेआरडी टाटा के बारे में इन्फोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति ने टाटा ग्रुप को एक चिट्ठी लिखी । आप भी इसे अवश्य पढ़ें -

in भारत
25
SHARES
फेसबुक शेयरट्वीट करेंव्हाट्सएप्प करें

मेरे ऑफिस में दो फोटो लगे हैं. ऑफिस पहुंचते ही सबसे पहले मैं इन दोनों फोटो को ज़रूर देखती हूं. ये दो बुज़ुर्गों की तस्वीरें हैं. एक शख़्स नीले सूट में हैं और दूसरा फ़ोटो ब्लैक एंड व्हाइट है. मेरे ऑफिस आऩे वाले लोग अक्सर मुझसे इन दोनों के बारे में सवाल करते हैं. पूछते हैं कि मेरा इनसे क्या संबंध है? ब्लैक एंड व्हाइट फ़ोटो वाले सज्जन को तो कई बार लोग सूफ़ी संत या धर्म गुरु समझ लेते हैं. मैं धीरे से मुस्कुराकर उनको जवाब देती हूं, ‘ नहीं इनका मेरे से कोई रिश्ता नहीं है. लेकिन इन्होंने मेरी ज़िंदगी पर गहरा असर डाला है. मैं इनकी शुक्रगुजार हूं.’ कौन हैं ये लोग? ब्लू सूट वाले शख़्स हैं- जेआरडी टाटा और ब्लैक एंड व्हाइट फोटो जमशेदजी टाटा का है. लेकिन ये मेरे ऑफिस में क्यों हैं? आप इसे मेरी ओर से उनको दिया जाने वाला सम्मान कह सकते हैं.

इसके शुरुआत बड़ी पुरानी है. मैं कॉलेज में थी. तब मैं बैंगलोर के आईआईएससी यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स कर रही थी. बाद में इसका नाम टाटा इंस्टीट्यूट हो गया. ज़िंदगी उमंग और उत्साह से भरी हुई थी. मैं अन्याय और बेसहारा जैसे शब्दों का मतलब भी नहीं जानती थी. मेरे ख़्याल से ये अप्रैल 74 की बात है. बैंगलोर में गरमी बढ़ रही थी. आईआईएससी कैंपस में गुलमोहर के लाल फूल खिल रहे थे. पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट में मैं अकेली लड़की थी. मैं गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी. दूसरी लड़कियां साइंस के अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में रिसर्च करती थीं. उन दिनों मैं विदेश जाकर कंप्यूटर साइंस में डॉक्टरेट करने की सोच रही थी. मुझे यूएस की कुछ यूनिवर्सिटीज से स्कॉलरशिप भी ऑफर हुई थी. मैं भारत में जॉब नहीं करना चाह रही थी.

एक दिन मैं लेक्चर हाल कॉम्प्लेक्स से हॉस्टल की ओर जा रही थी. तभी मैंने नोटिस बोर्ड पर एक एडवर्टीजमेंट यानी विज्ञापन देखा. ये विज्ञापन टाटा की फेमस कंपनी टेल्को के बारे में था, जिसे अब टाटा मोटर्स कहते हैं. इसकी शुरुआत कुछ ऐसी थी, ‘ कंपनी को शानदार एकेडमिक बैकग्राउंड वाले, यंग, मेहनती और अच्छे इंजीनियर्स की जरूरत है.’ और इसी एड में नीचे लिखा था, ‘ महिला कैंडीडेट्स अप्लाई न करें.’ ये पढ़कर मैं बहुत अपसेट हो गई. लाइफ में पहली बार जेंडर डिस्क्रिमिनेशन यानी लिंग भेद के बारे में पढ़कर मुझे बहुत बुरा लगा. वैसे तो मैं इस जॉब के लिए इंटरेस्टेड नहीं थी, लेकिन इन लाइनों को पढ़कर मैंने इसे चेलेंज के तौर पर लिया. रिजल्ट में अपने कई मेल क्लासमेट्स से मैं अव्वल आई. लेकिन मैं ये अच्छे से जानती थी की असल ज़िंदगी में सफल होने के लिए केवल पढ़ाई में अव्वल आने भर से काम नहीं चलेगा.

उस नोटिस को पढ़ने के बाद मैं अपने हॉस्टल पहुंची. मैंने इस नोटिस के बारे में टेल्को के टॉप मैनेजमेंट को चिट्ठी लिखने का फैसला लिया. मैं कंपनी की इस भेदभाव वाली पॉलिसी के बारे में बताना चाह रही थी. मैंने एक पोस्टकार्ड उठाया और उस पर लिखना शुरू कर दिया. मगर एक प्रॉब्लम थी. मुझे ये पता नहीं था कि टेल्को को हेड कौन करता है. मैंने सोचा निश्चित तौर पर कोई टाटा ही इस ग्रुप का हेड होगा. मैंने जेआरडी का नाम सुन रखा था. उनका नाम और फोटो अखबारों में देखा था. इस पर मैंने सीधे उन्हीं को संबोधित करके चिट्ठी लिखनी शुरू कर दी.

मुझे अच्छे से याद है कि मैंने उस पोस्टकार्ड में क्या लिखा था. मैंने लिखा, ‘ महान टाटा ने हमेशा मील के पत्थर स्थापित किए हैं. टाटा ने हिंदुस्तान में बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री खड़ी की है. लोहा, स्टील, केमिकल, टेक्सटाइल और लोकोमोटिव के क्षेत्र में टाटा का काम क़ाबिले तारीफ है. हायर एजुकेशन में टाटा साल 1900 से ही हैं. उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस को खड़ा किया है. सौभाग्य से मैं इसमें पढ़ी हूं. मैं सरप्राइज्ड हूं कि टेल्को जैसी कंपनी जेंडर के आधार पर भेदभाव कैसे कर सकती है?’

अन्यहवाबाज़ियाँ

Medical Books in Hindi, Medical Books, Amit Shah Launched Medical Books, MP me hindi me medical ki padhai, Medical ki kitab hindi me,

मेडिकल की पढ़ाई हिन्‍दी में करने पर इतना बवाल क्‍यों मचा है ?

Mithila, Sachar, Mithila ka Bhojan, Mithila ka Sachar, Bihar food, Bhojanbhatt Maithil, Global Hunger INdex,

Global Hunger Index : सौ रसगुल्‍ला चांपने वाला भारत भुखमरी का शिकार कैसे हो गया ?

Gauta Buddha, Hindu Gautam Buddha, Janeu Dhari Gautam Buddha, Buddh Janeu Pahante the, Bihar New, Bihar update, Bihar lettest update, Bihar khabar, Bihar hindi samchar,

आजीवन हिन्दू रहे गौतम बुद्ध..!

Tej Pratapa Yadav, Tej Prtap Yadav in Angry Mood, Tej Pratap yadav ko hai jaan ka khatra, Tej pratap yadav ko jaan se marne ki dhamki, Tej pratap yadav ko jan se marne ki sajish,

तेजु भइया का नसीहत : छत से छलांग लगाकर हनुमान नहीं बनना है, संयम से लड़ाई लड़ना है

चिट्ठी पोस्ट करके मैं भूल गईं. कोई 10 दिन बाद मुझे एक टेलीग्राम मिला. मुझे कंपनी के खर्चे पर इंटरव्यू के लिए पुणे बुलाया गया. मैं टेलीग्राम पाकर भौंचक थी. मेरे हॉस्टल की दोस्त मुझे इस अपॉर्च्युनिटी को लपक लेने के लिए बोलीं. वो चाहते थीं कि मैं पुणे जाऊं और उनके लिए वहां से फेमस साड़ियां भी लेती आऊं. जिनको साड़ियां चाहिए थीं, मैंने सभी से 30-30 रुपए ले लिए. आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे हंसी आती है कि आखिर मेरे जाने का मकसद क्या था. खैर मैं पुणे पहुंची और आते ही मुझे इस शहर से प्यार हो गया. वो दिन है और आज का दिन. मुझे ये शहर बहुत प्यारा लगता है. पुणे मेरे होम टाउन हुबली जैसा ही है. इस शहर का मेरी ज़िंदगी पर गहरा असर पड़ा. मूर्ति ( इन्फोसिस जैसी मल्टीनेशऩल कंपनी के संस्थापक केआर नारायण मूूर्ति) से भी यहीं मुलाकात हुई.

अगले दिन मैं पुणे के पिंपरी में टेल्को ऑफिस पहुंची. इंटरव्यू पैनल में 6 लोग थे. मैं कमरे में दाखिल हुई तभी मेरे कानों में आवाज आई, ‘यही लड़की है, जिसने जेआरडी को चिट्ठी लिखी है.’ इतना सुनते ही समझ गई कि मुझे यहां नौकरी नहीं मिलने वाली. इस एहसास ने मेरे दिमाग से डर निकाल दिया. फिर मैंने इंटरव्यू में फुल कान्फीडेंस के साथ जवाब दिए. इंटरव्यू में मैं सफल रही. टेल्को में जॉब मिल गई. सही मायने में तब मुझे पता चला कि जेआरडी टाटा कौन हैं. भारत के उद्योग जगत के बेताज बादशाह थे वो. अब तक मेरी जेआरडी से मुलाकात नहीं हुई थी.

जेआरडी टाटा से मेरा साबका बांबे (अब मुंबई) ऑफिस में ट्रांसफर होने के बाद पड़ा. एक दिन मैं मिस्टर एसएम यानी सुमंत मुलगांवकर जो उस वक्त टेल्को के चेयरमैन थे, को उनके ऑफिस में कुछ रिपोर्ट्स दिखा रही थी. तभी वहां जेआरडी आ गए. ये पहला मौका था, जब मैंने ‘अपरो जेआरडी’ को देखा. अपरो का गुजराती में मतलब होता है ‘अपना’. बांबे हाउस में ज्यादातर लोग उनको इसी नाम से संबोधित करते थे. पोस्टकार्ड वाली घटना की वजह से उनको सामने पाकर मैं घबरा रही थी. मिस्टर मुलगांवकर ने उनसे मेरा परिचय कुछ इस तरह कराया, ‘ जेह!, जेआरडी के करीबी उनको इसी नाम से पुकारते थे, ये लड़की इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट है. ये टेल्को के शॉप फ्लोर पर काम करने वाली पहली लड़की है.’

उनकी बात पर जेआरडी ने मेरी ओर देखा. मैं भगवान से प्रार्थना कर रही थी कि वे मुझसे पोस्टकार्ड या मेरे इंटरव्यू के बारे में कुछ न पूछने लगें. खैर उन्होंने इस बाबत कुछ नहीं पूछा. उलटे वे देश में हो रहे बदलाव की तारीफ करने लगे. बोले-लड़कियां भी अब इंजीनियरिंग में आ रही हैं, ये अच्छा है. लेकिन अगले ही पल उन्होंने मुझसे नया सवाल कर दिया. पूछा- तुम्हारा नाम क्या है? मैंने डरते हुए जवाब दिया, ‘ सर जब मैंने टेल्को ज्वाइन की थी, तब सुधा कुलकर्णी था अब मेरा नाम सुधा मूर्ति है.’ जवाब सुनकर वे मुस्कुरा दिए. फिर एसएम के साथ डिस्कसन में ब़िज़ी हो गए. मैं कमरे से तेज़ी से बाहर निकल आई. इसके बाद जेआरडी आते-जाते अक्सर मुझे दिखने लगे. वैसे भी वे टाटा ग्रुप के चेयरमैन थे.और मैं एक नई -नई इंजीनियर. इस वजह से कोई सीधा काम उनसे नहीं पड़ता था.

एक दिन मैं अपने पति मिस्टर मूर्ति का इंतज़ार कर रही थी. काम के बाद वे मुझे लेने आते थे. तभी मैंने देखा कि जेआरडी ठीक मेरे बगल में खड़े हैं. मुझे समझ में नहीं आया कि मैं उनके सामने कैसे पेश आऊं. मेरे ज़ेहन में एक बार फिर पोस्टकार्ड वाला किस्सा तैरने लगा. हालांकि अगले ही पल मुझे एहसास हुआ कि अब शायद उनको कुछ याद नहीं है. क्योंकि उनके लिए ये एक मामूली बात थी. मैं ये सोच ही रही थी तभी जेआरडी ने मुझसे पूछ दिया, ‘ऑफिस का टाइम हो चुका है, तुम किसका इंतजार कर रही हो?’ मैंने कहा, ‘सर, मैं अपने पति का इंतजार कर रही हूं, वे मुझे लेने आते हैं.’ इस पर जेआरडी बोले, ‘कॉरिडोर में कोई नहीं है और अंधेरा भी हो रहा है. जब तक तुम्हारे हसबैंड नहीं आ जाते हैं, मैं तुम्हारे साथ रुकता हूं.’

मैं मिस्टर मूर्ति का इंतजार करने की आदी थी, लेकिन उस दिन जेआरडी के साथ होने की वजह से मैं असहज थी. मैं बहुत नर्वस थी. बीच-बीच में मैं उनको देखती भी जाती थी. उन्होंने एक सिंपल सफेद पैंट-शर्ट पहन रखे थे. वे उम्रदराज़ थे, लेकिन चेहरा चमक रहा था. मैं सोच रही थी, ‘ देखो! ये इंसान टाटा ग्रुप का चेयरमैन है. देश भर में इसका कितना सम्मान है. और आज ये एक साधारण इंप्लाई के लिए उसके साथ खड़ा है.’ तभी मुझे मेरे पति आते दिखे. मैं उनकी ओर चल दी. इस पर जेआरडी ने मुझे आवाज दी और बोले, ‘ यंग लेडी, अपने पति से कहो कि दुबारा तुमको इंतज़ार न कराएं.’

साल 1982 में मैंने टेल्को से इस्तीफ़ा दे दिया. फाइनल सेटलमेंट के बाद मैं बांबे हाउस की सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी, तभी मुझे जेआरडी दिखाई दिए. मैं उनको गुड बाय बोलना चाहती थी. मैं सीढ़ियों पर खड़ी थी. मुझे देख वे भी रुक गए. उन्होंने मुझसे पूछा, ‘मिसेज कुलकर्णी (वे मुझे इसी नाम से बुलाते थे) क्या कर रही हैं अब?’ मैंने जवाब दिया, ‘सर, मैं टेल्को छोड़ रही हूं.’ इस पर वे थोड़ा चौेके और बोले, ‘कहां जाओगी?’ मैंने जवाब दिया, ‘सर पुणे, मेरे पति इन्फोसिस नाम से एक कंपनी शुरू कर रहे हैं. हम लोग पुणे शिफ्ट कर रहे हैं.’ मेरी इस बात पर उन्होंने एक और सवाल किया, ‘अच्छा सफल हो जाने के बाद क्या करना चाहोगी?’. मैंने कहा, ‘सर मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं है.’

इस पर उन्होंने मुझे एक सलाह दी. वो सलाह कुछ इस तरह थी- “कभी कोई काम आधे-अधूरे मन से न शुरू करना. शुरुआत हमेशा कॉन्फीडेंस के साथ करना. और जब आप सफल हो जाना तो कुछ समाज को रिटर्न करना. समाज हमें बहुत कुछ देता है. हमें इसका ध्यान रखना चाहिए. और हां, मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं.” इतना कहकर जेआरडी वहां से चल दिए. मैं वहीं खड़ी रही और सोचती रही-देश का इतना बड़ा अरबपति क्या सोचता है. जीवित रहते जेआरडी से ये हमारी आख़िरी मुलाक़ात थी.

मैं मानती हूं कि जेआरडी एक महान शख़्स थे. उन्होंने मेरी जैसी एक स्टूडेंट के पोस्टकार्ड को गंभीरता से लिया. उनको दिन में हज़ारों चिट्ठियां मिलती होंगी. लेकिन उन्होंने मेरी एक चिट्ठी पर गौर किया. और कंपनी के दरवाजे महिलओं के लिए खोल दिए. उन्होंने न केवल मुझे मौका दिया, बल्कि मेरा माइंडसेट भी चेंज कर दिया. आज इंजीनियरिंग कॉलेजों में करीब 50 फीसदी लड़कियां हैं. इंडस्ट्री में हर जगह महिलाएं हैं. मैंने ये बदलाव करीब से देखा है. इसलिए मैं जेआरडी टाटा को रोल मॉडल के तौर पर देखती हूं. उनकी सादगी, उदारता, दयालुता और कर्मचारियों की देखभाल में उनकी दिलचस्पी की मैं कायल हूं.”

यह पत्र इसलिए ध्यान आया क्योंकि आज के समाचार पत्रों में छपी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है । मंगलवार को टाईकॉन(TiECon) मुंबई 2020 कार्यक्रम में रतन टाटा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कॉर्पोरेट जगत के दूसरे बड़े नाम यानी इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने यह अवॉर्ड दिया और उसके बाद जो हुआ, वह देखते ही बनता है। यह तस्वीर उसी क्षण की है। 73 वर्षीय नारायणमूर्ति ने 82 साल के रतन टाटा पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।

उद्योग जगत में वैसे तो गलाकाट प्रतिस्पर्धा रहती है वहाँ से ऐसी तस्वीर आना ये दिखाता है कि अगर व्यक्ति में संस्कार गहरे हैं तो फिर चाहे वो किसी भी पद पर न पहुँच जाए वो अपनी सरलता और सहजता को ताउम्र सहेज कर रखता है ।

मूर्ति और टाटा का रिश्ता बहुत पुराना है । यह संस्कारों और बॉन्डिंग की बात है । सभी को इससे सीख लेनी चाहिए ।

Tags: tata
Share25TweetSend
Mithila Ek Khoj Mithila Ek Khoj Mithila Ek Khoj

Related Posts

Medical Books in Hindi, Medical Books, Amit Shah Launched Medical Books, MP me hindi me medical ki padhai, Medical ki kitab hindi me,

मेडिकल की पढ़ाई हिन्‍दी में करने पर इतना बवाल क्‍यों मचा है ?

Mithila, Sachar, Mithila ka Bhojan, Mithila ka Sachar, Bihar food, Bhojanbhatt Maithil, Global Hunger INdex,

Global Hunger Index : सौ रसगुल्‍ला चांपने वाला भारत भुखमरी का शिकार कैसे हो गया ?

Gauta Buddha, Hindu Gautam Buddha, Janeu Dhari Gautam Buddha, Buddh Janeu Pahante the, Bihar New, Bihar update, Bihar lettest update, Bihar khabar, Bihar hindi samchar,

आजीवन हिन्दू रहे गौतम बुद्ध..!

Tej Pratapa Yadav, Tej Prtap Yadav in Angry Mood, Tej Pratap yadav ko hai jaan ka khatra, Tej pratap yadav ko jaan se marne ki dhamki, Tej pratap yadav ko jan se marne ki sajish,

तेजु भइया का नसीहत : छत से छलांग लगाकर हनुमान नहीं बनना है, संयम से लड़ाई लड़ना है

Jail me Karwachauth, Karwachauth ka vrat, Karwachauth Vrat katha, Bihar news, Bihar lettest news, Bihar khabar, Bihar update, Bihar samachar,

भाई का किया खून, पति को पेड़ से लटकाया : आज यह कातिल हसीना प्रेमी के लिये जेल में रखेगी Karwa Chauth का व्रत

Ashtam Uranv, Fifa World Cup, FIFA under 17, Fifa football cup, Jharkhand, Labour,

FIFA WORLD CUP- Under 17 कप्‍तान के नाम से बन रही सड़क,  मां-बाप उसी में कर रहे मजदूरी

Next Post
सरकार देश घुमने का मौका दे रही है : वो भी अपने खर्चे पर

सरकार देश घुमने का मौका दे रही है : वो भी अपने खर्चे पर

क्या शाहीन बाग तय करेगी दिल्ली की सरकार ?

क्या शाहीन बाग तय करेगी दिल्ली की सरकार ?

क्या बिहार में एनआरसी शुरू हो गया है? : नीतीश सरकार के चिट्ठी ने पोल खोल दी है

क्या बिहार में एनआरसी शुरू हो गया है? : नीतीश सरकार के चिट्ठी ने पोल खोल दी है

ताज़ा झोंका

मेडिकल की पढ़ाई हिन्‍दी में करने पर इतना बवाल क्‍यों मचा है ?

3 years ago

Global Hunger Index : सौ रसगुल्‍ला चांपने वाला भारत भुखमरी का शिकार कैसे हो गया ?

3 years ago

आजीवन हिन्दू रहे गौतम बुद्ध..!

3 years ago

तेजु भइया का नसीहत : छत से छलांग लगाकर हनुमान नहीं बनना है, संयम से लड़ाई लड़ना है

3 years ago

भाई का किया खून, पति को पेड़ से लटकाया : आज यह कातिल हसीना प्रेमी के लिये जेल में रखेगी Karwa Chauth का व्रत

3 years ago

FIFA WORLD CUP- Under 17 कप्‍तान के नाम से बन रही सड़क,  मां-बाप उसी में कर रहे मजदूरी

3 years ago

हनुमान जी मंदिर खाली करिए नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई

3 years ago

हिंदुत्व के जड़ को अखिलेश यादव ने समाजवादी कैंची से मूड़ दिया

3 years ago

दुनिया के हर देश ने आजादी मातृभाषा में ही पायी है !

3 years ago

झंझावात

घड़ी पर्व : मिथि‍ला के लोक संस्कृति से जुड़ा एक अद्भुत पर्व, जिसके प्रसाद को सिर्फ मर्द खा सकते हैं

by TheHawaBaaz
0
Ghari Parv, Mithila Parv, mithila pawain Tihar, Mithila, Bihar, Saharsa, Madhepura, Madhubani, Darbhanga

पुजा करती महिलाएं आज घड़ी पर्व है । मिथि‍ला...

Read more

महिला सिपाही का गंदा MMS वायरल, बॉयफ्रेंड के साथ न्यूड वीडियो आया सामने

by हवाबाज़
0
Mahila Sipahi ka viral video, Mahila sipahi ka viral video, Viral video, Viral pic, Up ke mahila sipahi ka viral photo, Viral MMS,

डीएसपी और महिला सिपाही, सीओ और महिला सिपाही, पुरुष सिपाही और महिला सिपाही।।।...

Read more

मिथिला का एक ऐसा पर्व, जिसमें नवविवाहिताओं के घुटने पर जलते दीपक से दागा जाता है

by TheHawaBaaz
0
Temi Dagna, Madhumas, Temi Dagna, Mithila ka vrat, Mithilanchal vrat tyohar, Temi Kaise daga jata hai,

मधुश्रावणी । मिथिलांचल में नवविवाहिताओं का प्रसिद्ध लोक आस्था का पर्व । इसका...

Read more

खबरों की हवाबाज़ी के बीच हम करेंगे खबरों का पोस्टमार्टम । हवा-हवाई खबरों की होगी पड़ताल, सच आएगा बाहर । देसी, कड़क और बेबाक लहजे में हाज़िर है हम @TheHawaBaaz

हमारा हवाबाज़ी अड्डा

  • Home
  • About Us
  • Contact
  • Privacy Policy

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2019 | thehawabaaz.com

No Result
View All Result
  • बिहार
  • भारत
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • खेल
  • सोशल मीडिया
  • हवाबाज़ी
  • व्यक्तित्व
  • अतिथि लेख

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2019 | thehawabaaz.com