वसीम जाफर । सबसे ज्यादा रणजी खेलने का रिकार्ड । लेकिन उस रिकार्ड के साथ, आज एक और रिकॉर्ड जुड़ गया । वो रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा रन बनाने का । जी हाँ सही सुना । अपने 150वीं पारी में जाफ़र ने 12000 रन बना लिया है ।
जब भी सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की बात होती है तो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन मंगलवार को एक ऐसा रिकॉर्ड बना जो न तो सचिन कभी छू सके और न ही विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे मशहूर भारतीय खिलाड़ी। रणज ट्रॉफी में वसीम जाफर (Wasim Jaffer) 12000 व्यक्तिगत रन बनाने के आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है।
वसीम ने यह उपलब्धि नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के इसी ग्रुप ए और बी मैच केरल के खिलाफ विदर्भ की ओर से खेलते हुए हासिल की। वसी इस सीजन से पहले जाफर ने 11,775 रन बना चुके थे।
इससे पहले इसी सीजन में जाफर ने 150वां मैच खेलते हुए इतिहास रचा था। वे अब टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। 41 साल के जाफर के लिए क्रिकेट खेलना आज भी ऐसा पैशन है कि वे कहते हैं कि वे अब भी रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं। जाफर को हाल ही में आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है। वह बांग्लादेश के साथ भी बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं।