सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है । ये फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है । फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है और ये कहना होगा कि सलमान खान पहले से कहीं ज्यादा दबंग अंदाज में नजर आ रहे हैं ।
दबंग 3 की एक खास बात ये भी है कि ये फिल्म आपको वो कहानी सुनाती है जिसकी वजह से चुलबुल पांडे असल में दबंग खान बने हैं । ट्रेलर में थोड़े हंसी मजाक के साथ-साथ पहले से कही ज्यादा एक्शन और थ्रिलर दिखाया गया है ।
दबंग 3 के लिए सलमान खान ने अपना वजन घटाया है. दबंग 3 में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप नेगेटिव रोल में दिखेंगे। मूवी में किच्चा सुदीप के किरदार का नाम बल्ली होगा। दबंग 3 के मोशन पोस्टर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है ।
ट्रेलर की दुसरी हिरोइन को सलमान खान ने खुद इंट्रोड्यूज करवाया है । इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं । प्रभूदेवा के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्मी अपने पिछले फिल्मों जैसी ही एक्शून और कॉमेडी से भरपूर है ।