टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन ने घाटोटांड़ कोलियरी में हेम ऑपरेटर की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला है। पहली बार ये नियुक्ति सिर्फ और सिर्फ ट्रांसजेंडर के लिये है । हेम ऑपेरटर के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
गौरतलब है कि देश भर में पहली बार माइनिंग क्षेत्र में ट्रांसजेंडर को बहाल किया जा रहा है। यहां भारी मशीन को ऑपरेट करने के लिए ट्रांसजेंडर को नियुक्त किया जा रहा है। हेम अॉपरेटर डंपर, ड्रिल, डोजर, एक्सकैवेटर, पे लोडर, क्रेन जैसी मशीन का संचालन करते हैं। इसके लिए लिखित परीक्षा व साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा। मैट्रिक पास ट्रांसजेंडर ही इसके लिए योग्य होंगे। उन्हें अॉपरेशन असिस्टेंट -3 के पद पर बहाल किया जायेगा। उनका वेतन 26,900 रुपये प्रतिमाह के करीब होगा।
ट्रांसजेंडर के लिए सुविधाएं भी होंगी :टाटा स्टील द्वारा कहा गया है कि टाटा स्टील भारत में एलजीबीटी के लिए इक्वालिटी इंडेक्स सर्टिफाइड कंपनी है। कार्य स्थल पर जेंडर न्यूट्रल वॉशरूम, रहने की जगह व ट्रांस फ्रेंडली हेल्थ केयर सुविधा भी दी जायेगी। एलजीबीटी के पार्टनर को भी कंंपनी के कर्मचारी के साथ-साथ मेडिकल कवरेज की सुविधा दी जायेगी। 26 अगस्त तक आवेदन देने की अंतिम तिथि है।