
दो महीने पहले आर्थिक सुस्ती का हवाला देकर 10,000 कंपनियों की छंटनी करने की बात कहने वाली कंपनी पारले को 410 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह मुनाफा करीब 15।2 फीसदी बढ़ा है।
पिछले वित्त वर्ष में पारले को 355 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था, जो 2018-19 में बढ़कर 410 करोड़ हो गया। इस तरह पारले का शुद्ध मुनाफा 55 करोड़ रुपए बढ़ गया है।
पारले ने आर्थिक सुस्ती का हवाला देते हुए केंद्र सरकार से GST कट की मांग रखते हुए कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो कंपनी को 8,000-10,000 कर्मचारियों को निकालना पड़ेगा।
पारले जी के मुनाफे पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के नेशनल इन्फॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी इंचार्ज अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा, कुछ दिनों पहले ‘इकनॉमिस्ट’ हमें बता रहे थे कि लोग 5 रुपये का पारले जी बिस्किट पैक नहीं खरीद पा रहे हैं? खैर कंपनी का मुनाफा 15।2 फीसदी बढ़ा है और आमदनी भी 6।4 फीसदी बढ़कर 09,030 करोड़ रुपए हो गई है।












