
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दुनियाभर के देशों को 2 बिलियन डॉलर की रकम यानी 15 हजार 166 करोड़ रुपये की रकम देने का ऐलान किया है. सोमवार को उन्होंने कहा कि ये रकम दो सालों के दौरान दी जाएगी. 2 बिलियन डॉलर चीन कोरोना महामारी से जूझ रहे देशों को देगा.
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले चीन ने इसकी घोषणा वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की एक मीटिंग की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान की. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए इस मीटिंग को संबोधित किया. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस चीन से ही फैला है.
शी जिनपिंग ने ये भी कहा है कि अगर कोरोना की वैक्सीन बन जाती है तो पूरी दुनिया की जनता का ख्याल रखने के लिए सभी को उपलब्ध करवाई जाएगी. चीन में कुछ कंपनियां कोरोना वायरस की वैक्सीन को खोजने में लगी है.












