बिहार में लॉकडाउन उल्लंघन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को भी इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 42 लोगों को गिरफ्तार किया और 33 लोगों पर एफआईआर की। इसके साथ ही 1706 वाहनों को जब्त किया और उनसे 36 लाख 60 हजार 300 रुपये की जुर्माना राशि वसूली।
ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के बीते 27 दिनों में पुलिस कार्रवाई में अब तक कुल 1142 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 1294 पर केस किया गया है। इस दौरान 31 हजार 891 वाहनों को जब्त किया गया है और उनसे सात करोड़ 37 लाख 47 हजार 806 रुपये वसूले जा चुके हैं।
यही नहीं बीते 27 दिनों में COVID 19 को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ बिहार पुलिस ने की कार्रवाई करते हुए 104 कांड दर्ज किए हैं और 79 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि सोमवार को बिहार में 17 नए मरीजों की पुष्टि होने के साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 113 हो गई है। इनमें 42 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है।